पीएमश्री कन्या नवीन की छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
गाडरवारा। नगर के रूद्र कॉलेज मैदान पर शुरू हुईं 68 वी राज्य स्तरीय शालेय कब्बडी प्रतियोगिता के उदघाटन कार्यक्रम मे प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक एवं मार्गदर्शी शिक्षक श्रीमती श्वेता सेन के कुशल निर्देशन मे पीएमश्री शासकीय कन्या नवीन उ मा विद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं मप्र लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति आकर्षण का केंन्द्र रही। इस प्रस्तुति मे अनामिका जाटव, हिमानी जाटव, सीता जाटव, अंजलि जाटव, प्रगति ठाकुर, पारुल ठाकुर, राजनंदिनी चौधरी, सोनम कौरव, सरिता कहार, अंशिका कुर्मी, निर्मला धानक, शिबानी अहिरवार आदि की सहभागिता रही