राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का वार्षिक शिविर सम्पन्न
उत्कृष्ट कार्य हेतु छात्र-छात्राऐं हुए पुरस्कृत
नरसिंहपुर । उच्च शिक्षण संस्थान एम.आई.एम.टी कॉलेज नरसिंहपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की पुरुष एवं महिला इकाई के द्वारा ग्राम खैरी मे सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। षिविर के समापन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रथम चरण में प्रभातफेरी, ध्वजवंदन के साथ योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम श्रीमती ज्योति नीलेष काकोड़िया अध्यक्ष जिला पंचायत नरसिंहपुर के मुख्य आतिथ्य, इंजी. रुद्रेश तिवारी चेयरमैन एम.आई.एम.टी. कालेज नरसिंहपुर की अध्यक्षता, दिलीप पाठक जिला संगठक रासेयो के विशिष्ट आतिथ्य एवं वीरेन्द्र सूर्यवंषी प्लाटून कमाण्डर होमगार्ड, सुश्री रिया जाट सरपंच तथा पूर्व सरपंच राजेश पटेल की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा रासेयो को समाज सेवा तथा मानव सेवा का मूलमंत्र निरूपित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष इंजी तिवारी द्वारा स्वयंसेवकों की समाज सेवा व राष्ट्र सेवा भावना तथा समाज में स्वयंसेवकों की उपयोगिता को उल्लेखित करते हुये रासेयो को व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम बताया। विषिष्ट अतिथि दिलीप पाठक द्वारा रासेयो की गतिविधियों तथा योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके पूर्व होमगार्ड एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा स्वयंसेवकों को आपदा से निपटने के लिये तकनीक प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण किया गया। रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आराधना दुबे द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सौम्या द्विवेदी द्वारा किया गया। समापन सत्र पर सीनियर कैड्टिस को ‘बी‘ सेर्टिफिकेट प्रदान किये गये। पुरस्कार वितरण में बेस्ट कैड्टि प्रमोद यादव, श्रेष्ठ सांस्कृतिक पुरस्कार सौम्या द्विवेदी, रिद्धी श्रीवात्री, अनुजा जैन तथा श्रेष्ठ दलनायक पुरस्कार पवन फरसोईया, अखिलेश बर्मन, शिवानी राजपूत, दीक्षा कहार को दिया गया। सभी रासेयो स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा स्मृतिचिन्ह एवं ग्राम पंचायत खैरी द्वारा प्रमाणपत्र दिये गये। उक्त अवसर पर बी.एस. धुर्बे, शिक्षिका दिव्या श्रीवास्तव, कल्पना झारिया, सुषमा सेन, एस.डी.आर.एफ. की टीम से सैनिक मनोज कुमार, संजय ठाकुर, गोपाल ठाकुर, अंकित कौशिक, दिनेश अहिरवार, उपसरपंच रामकुमार चौधरी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी चंद्रप्रकाश गुप्ता, सहा. प्राध्यापक हेमराज सेन, रष्मि दुबे, कृष्णकान्त जाटव, धर्मेन्द्र जाट, रोहित जाट, सुरेन्द्र कटारे, प्रीतमलाल चैधरी, तुलसीराम चैधरी, कोटवार राजेष मेहरा, देवका बाई गौड, संपत बाई कहार, कुसुम बाई, गिरजा बाई, द्रोपती चैधरी सहित बड़ी संख्या में माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं एवं रासेयो स्वयंसेवकों की उपस्थिति रहीं।