24.1 C
Bhopal
June 15, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

करेली सार्वजनिक सुभाष मैदान मे सुभाष क्लब जवारे उत्सव समिति करेली”ने दानदाताओं को दिया सम्पूर्ण नगद चंदे व दान की राशि का हिसाब

रिपोर्टर भागीरथ तिवारी 

करेली सार्वजनिक सुभाष मैदान मे सुभाष क्लब जवारे उत्सव समिति करेली”ने दानदाताओं को दिया सम्पूर्ण नगद चंदे व दान की राशि का हिसाब

करेली 24 मार्च सुभाष क्लब सार्वजनिक जवारे उत्सव समिति व नव चेतना दुर्गा मंडल करेली को.., एक-एक रुपये के आर्थिक चंदे का हिसाब सभी दानदाताओं को देने हेतु…।*जिन-जिन से 100, 200, 500 या हजारो मे चंदा लिया गया था उन सभी को (बाए पोस्ट डाक द्वारा) चंदे से प्राप्त राशि पर हुए सभी जवारे कार्यक्रम पर हुए खर्चो का ईमानदारी से.., एक-एक रुपये पाई-पाई का हिसाब सुभाष क्लब जवारे समिति करेली द्वारा सभी दानदाताओं को घर हिसाब पहुचाया गया…❗* जागो हिन्दू जागो हम सभी हिन्दू सनातन धर्म के प्रति सदैव..*सुभाष क्लब जवारे व नव चेतना दुर्गा उत्सव समिति के सभी ईमानदार व जुझारू संघर्षशील युवाओं के सदैव दिल से व आर्थिक रुप से साथ देना चाहिए जिससे आप हम सभी का दान देना सार्थक हो..❗*सार्वजनिक धार्मिक आयोजन सस्था व आयोजक समिति के सभी सदस्यों का नैतिक दायित्व भी है की वो, सार्वजनिक कार्यक्रमों मे एकत्रित हुई चंदे की राशि का हिसाब दे जिससे हिन्दू धर्म के प्रति लोगों की ओर आस्था और विश्वास बढ सके… ❗*

विगत तीन वर्षों से करेली नगर मे सार्वजनिक सुभाष मैदान मे सुभाष क्लब नव चेतना दुर्गा मंडल के संयुक्त तत्वावधान मे सकल सनातन युवा शक्ति द्वारा मा जगत जननी के घट ज्योति कलश व जवारे स्थापना की जा रही जिसे सभी सकल हिन्दू सनातन धर्म के बन्धुओं का साथ व सहयोग भी भर पूर मिल रहा सभी आर्थिक रुप से सहयोग के साथ साथ प्रत्यक्ष रुप से भी साथ दे रही

उसीकम् मे सभी सुभाष क्लब के सदस्यों द्वारा सकल हिन्दू समाज से जो आर्थिक रुप से चंदा रसीद बंदी से लिया गया उस सभी चंदे का सभी युवाओं ने एक एक रुपये का हिसाब ईमानदारी से करेली शहर के उन सभी बन्धुओं को दिया जिन्होंने उनके इस पवित्र घट जवारे ज्योति कलश मे आर्थिक रुप से सहयोग किया ।

सुभाष क्लब व नव चेतना दुर्गा उत्सव समिति लक्ष्मीनारायण वार्ड के सभी सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण नौ दिन के हिन्दू धर्म के पवित्र त्यौहार नवरात्रि पर जवारे स्थापना से लेकर जवारे विसर्जन तक के सभी आय व्यय की सम्पूर्ण जानकारी लिखित सभी चंदे की आवक व सभी धार्मिक कार्यकम मे हुए व्यय की सम्पूर्ण लिखित हिसाब की सम्पूर्ण लिखित प्रति के रुप मे सभी दानदाताओं को पोस्ट आफिस की वेलिट पोस्ट प्रकिया के माध्यम से सम्पूर्ण चंदे का हिसाब देकर एक ईमानदारी की मिसाल कायम की है।

हम सभी हिन्दू धर्म के मानने वाले बन्धुओं व दान हेतु सक्षम सभी बन्धुओं को सदैव ऐसे सुभाष क्लब व नव चेतना दुर्गा मंडल करेली लक्ष्मी नारायण वार्ड के युवा हिन्दू सनातनीय ईमानदार धर्मिक कार्य करने वाले सभी बन्धुओं का सदैव साथ देना चाहिए..। सुभाष मैदान में लगातार गोबर के कंडे से होली के पावन पर पर होलिका दहन किया जाता है और गणेश उत्सव के दौरान भी बड़ा उत्साह रहता है पर देखने में आ रहा है कि सनातन राम मंदिर समिति करेली में लगातार सार्वजनिक कार्यक्रम तो होते हैं पर इन कार्यक्रम में वही लोग होते हैं जो अपना आधिपत्य जमाते हैं और सामाजिक संस्थाओं को लेकर अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं कुछ तो ऐसे हैं जो शासकीय कर्मचारी हैं और यह लोग शासकीय क्वार्टर में कब्जा कर धार्मिक सामाजिक कार्य करने में अपनी महत्व्पूर्ण सेवा व्यवस्था दिखती है और जब कोई दूसरा व्यक्ति आपत्ति करता है तो यह लोग राजनीतिक सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के दरवाजे पर जाकर अपना रोना रोते हैं जबकि सामाजिक धार्मिक कार्यों को करते हुए उन्होंने अपनी बड़ी पूंजी के साथ-साथ राशि को एकत्रित कर ली है l

Aditi News

Related posts