30.5 C
Bhopal
October 14, 2024
ADITI NEWS
देशहैल्थ

गंजेपन का सफल चमत्कारी इलाज,वत्सला सिंह

गंजेपन का सफल चमत्कारी इलाज ,वत्सला सिंह

मैं काफी दिनों से देख रही हूँ कि लोगों बालो की की समस्या से काफ़ी परेशान हैं…जैसे की बाल झड़ना या बाल रहना ही ना…. तो उन सबके लिए एक बहुत ही आसान सा उपाय बता रही हूँ कृपया लाभ उठायें।

कनेर के 60-70 ग्राम पत्ते (लाल या पीली दोनों में से कोई भी या दोनों ही एक साथ ) ले के उन्हें पहले अच्छे से सूखे कपडे से साफ़ कर लें ताकि उनपे जो मिटटी है वो निकल जाये… अब एक लीटर सरसों का तेल या नारियल का तेल या जेतून का तेल ले के उसमे पत्ते काट काट के डाल दें. अब तेल को गरम करने के लिए रख दें. जब सारे पत्ते जल कर काले पड़ जाएँ तो उन्हें निकाल कर फेंक दें और तेल को ठण्डा कर के छान लें और किसी बोटल में भर के रख लें ।

प्रयोग विधि :- रोज़ जहाँ जहाँ पर भी बाल नहीं हैं वहां वहां थोडा सा तेल ले के बस 2 मिनट मालिश करनी है और बस फिर भूल जाएँ अगले दिन तक. ये आप रात को सोते हुए भी लगा सकते हैं और दिन में काम पे जाने से पहले भी… बस एक महीने में आपको असर दिखना शुरू हो जायेगा.. सिर्फ 10 दिन के अन्दर अन्दर बाल झड़ने बंद हो जायेंगे या बहुत ही कम… और नए बाल भी एक महीने तक आने शुरू हो जायेंगे।

 

नोट :- ये उपाय पूरी तरह से tested है.. हमने कम से कम भी 10 लोगो पे इसका सफल परीक्षण किया है…एक औरत के 14 साल से बाल झड़ने बंद नहीं हो रहे थे. इस तेल से मात्र 6 दिन में बाल झड़ने बंद हो गये.. 65 साल तक के आदमियों के बाल आते देखे हैं इस प्रयोग से…आप भी लाभ उठायें और अगर किसी को फर्क पड़े तो कृपया हमे जरुर बताये ।

सावधानी: कनेर के पौधे में जो रस होता है वो बहुत ज़हरीला होता है. तो ये सिर्फ बाहरी प्रयोग के लिए है कोई गलती से भी इसे खाए नही।

 

Aditi News

Related posts