पुलिस अधीक्षक ने किया थाना चीचली का आकास्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर द्वारा आज थाना चीचली आकास्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा थाने के रिकार्ड, रजिस्टर, लंबित शिकायत रजिस्टर एवं हवालात को चैक किया जाकर थाने के रखरखाव एवं रिकार्ड के संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए कि नवीन कानून के तहत ऑनलाईन प्रक्रिया को सुदृढ बनाया जावे साथ ही लंबित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान एवं शिकायत पत्रों का त्वरित निराकरण किया जावे साथ ही निर्देश दिए गए कि ऐसे स्थानों को चिन्हित करे जिन स्थानों पर विभिन्न अपराधों की घटनाएं अधिक होती है तथा उन स्थानों पर निरंतर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करे साथ ही थाना प्रभारी स्वयं भी सुबह/शाम उक्त चिन्हित स्थानों पर भ्रमण करे। साथ ही क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जावे। क्षेत्र में अवैध शराब, सट्टा, जुआ जैसे अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाना सुनिश्चित करें, एवं कारगर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे, इसी के साथ-साथ आदतन अपराधियों पर कारगर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे। गुण्डा वदमाश, आदतन अपराधी, निगरानी वदमाश एवं जेल रिहाई की निरंतर चैकिंग की जावे। थाना प्रागंण में रखे गए जप्तशुदा वाहनों को व्यवस्थित एक तरफ रखने एवं उनके निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जावे एवं थाना परिसर में आवासीयभवन के सामने बच्चों के खेलकूद एवं कसरत हेतु उपकरण लगाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए।