पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा थाना हनुमानताल एवं थाना माढोताल का किया गया औचक निरीक्षण
पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को थानों का औचक निरीक्षण करने हेतु आदेशित किये जाने पर निर्देशों के परिपालन में दिनॉक 22-3-2025 को रात्रि 11 बजे से 2 बजे तक पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा थाना हनुमानताल एवं थाना माढोताल का औचक निरीक्षण किया गया।
आपने मालखाने का निरीक्षण करते हुये जप्ती माल, आर्म्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री का रख रखाव चैक करते हुये हवालात चैक किया, साथ ही थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं।
आपके द्वारा कहा गया कि लंबित सी.एम. हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र संतुष्टीपूर्ण निकाल करें ।
आपने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये। सक्रीय गुण्डा/बदमाश एवं चाकूबाज के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।
इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.) द्वारा थाना अधारताल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री समर वर्मा द्वारा थाना बरगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा द्वारा थाना बरेला का औचक निरीक्षण किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम द्वारा थाना अधारताल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव द्वारा थाना लार्डगंज, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी द्वारा थाना ओमती एवं बेलबाग, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री सतीष कुमार साहू द्वारा थाना खमरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री उदय भान सिंह द्वारा थाना कैंट, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना गढा, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अंजुल मिश्रा द्वारा थाना बरगी एंव चरगवॉ, नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल श्री बी.एस. गोठरिया द्वारा थाना विजय नगर, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकाक्षा उपाध्याय द्वारा थाना कुण्डम, एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा द्वारा थाना गोसलपुर, एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर द्वारा थाना शहपुरा का औचक निरीक्षण किया गया।