छात्रावासों का औचक निरीक्षण एवं राजस्व महाभियान की समीक्षा
नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने मुंगवानी एवं गोरखपुर में आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने इन छात्रावासों में रह रही छात्राओं से बात की।उन्हें आज मिलें नाश्ते एवं भोजन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान रसोईघर में जाकर खाद्य सामग्री को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छात्रावासों में पौधरोपण भी किया। इसके उपरांत गोरखपुर पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत समीक्षा बैठक ली। राजस्व महाअभियान में नामांतरण, नक्शा तरमीम, बटांकन, अभिलेख दुरूस्ती जैसे अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने गोरखपुर में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि उनके आधार मोबाइल से लिंक नहीं हुए हैं।इस पर कलेक्टर श्रीमती पटले ने यहाँ आधार कैम्प लगाने के निर्देश मौक़े पर मौजूद अमले को दिये।