राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का शपथ ग्रहण समारोह
आज जबलपुर में हुआ आई एम हॉल में किया गया जिसमे नरसिंहपुर जिले के पत्रकारिता के आज तक जिला संवददाता अनुज ममार जी को प्रदेश सचिव, नियुक्त किया गया तो वही बी डी सोनी गोटेगाव को धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रकोष्ठ महासचिव नियुक्त किया गया श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा नरसिंहपुर जिले की जिला इकाई का अध्यक्ष भागीरथ तिवारी जी को नियुक्ति पद सौंपकर राष्ट्रीय प्रदेश संभागीय पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए शपथ दिलाई गई l इस अवसर पर प्रदेश देश से आए हुए पत्रकारों की उपस्थिति रही l जिले से वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार कौरव तुलसीराम राठौर , ऋषि पचौरी सुनील कौरव अमन खान,दशरथ आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर जिले के साथी लोग जबलपुर शहर बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति रही l उकत अवसर पर जैविक गुड़ सौंपते हुए राष्ट्रीय संयोजक पंडित नलिनी कांत जी बाजपेई जी का भी जन्मदिन मनाया गया l