कलेक्टर सुश्री बाफना ने दिलाई “राष्ट्रीय एकता दिवस” शपथ, विधानसभा गाडरवारा ,तेंदूखेड़ा, गोटेगांव एवं नरसिंहपुर के प्रेक्षक का आगमन
विधानसभा गाडरवारा एवं तेंदूखेड़ा के प्रेक्षक का आगमन नरसिंहपुर ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नरसिंहपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र 120 तेंदूखेड़ा एवं 121 गाडरवारा के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में श्री देव कृष्ण तिवारी (आईएएस) 2010 बैच को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा स्थित एनटीपीसी गेस्ट हाउस में......