नरसिंहपुर युग साहित्य स्टाल हेतु परिजनों द्वारा संकल्प
नरसिंहपुर युग साहित्य स्टाल हेतु परिजनों द्वारा संकल्प परम वंदनीया माता जी की जन्मशताब्दी 2026 की पूर्व तैयारीयों के लिये कल जिले की करेली,अमथनु एवं मानकपुर शाखाओं में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रवज्या द्वारा गोष्ठीयों का सघन क्रम चलाया गया l करेली-शाखा द्वारा मिशन के आधारभूत सूत्रों हेतु कार्ययोजना बनाई गईं है......