पलोहा बड़ा पुलिस ने जुआं के फड़ पर दबिश देकर तीन जुआंड़ियो को गिरफ्तार कर एक फोर व्हीलर जप्त की तथा फड़ संचालकों की तलाश में जुटी पुलिस
थाना पलोहाबड़ा द्वारा की गई जुआ फड़ पर कार्यवाही गाडरवारा । पलोहाबड़ा थाना अंतर्गत ग्राम संगाई में गत दिवस जुआ फड़ पर कार्यवाही की गई पुलिस द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के आदेशानुसार द्वारा चलाये जा रहे जुआ फड़ संचालन की रोकथाम अभियान के......