नरसिंहपुर,’एक दिन एक रोड’’ अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गयी नियम विरूद्ध, शराब पीकर, तेज गति से वाहन चलाने वालें 194 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, रोड पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करनें वालों दी गयी हिदायत
नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत चलाए जा रहे ’’एक दिन एक रोड’’ अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गयी नियम विरूद्ध, शराब पीकर, तेज गति से वाहन चलाने वालें 194 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, रोड पर दुकान लगाकर यातायात......