“ऑपरेशन शिकंजा’’ कुख्यात सटोरिये आदित्य गड़रिया के सट्टे के अड्डे पर दबिश देकर,आदित्य गड़रिया सहित सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले 15 सटोरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया,नगद 24 हजार 380 रूपये एवं सट्टा पट्टी जप्त
‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ कुख्यात सटोरिये आदित्य गड़रिया के सट्टे के अड्डे पर दबिश एस.एस.पी. श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को संगठित जुआ-सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये गये हैं निर्देश कुख्यात सटोरिये आदित्य गड़रिया सहित सट्टा लिखने एवं लिखाने वाले......