शासकीय कन्या उ मा वि गाडरवारा में एसडीएम के मुख्य आतिथ्य में शिक्षक दिवस मनाया गया
प्रत्येक विद्यार्थी अगर संकल्पित हो जाय और शिक्षकों की बात शिरोधार्य कर ले तो कुछ भी प्राप्त कर सकता है। उक्त उद्गार गाडरवारा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे ने शासकीय कन्या उ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में व्यक्त किए।
शासकीय कन्या उ मा वि के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे के मुख्य आतिथ्य एवम नगरपालिका के सभापति सुरेन्द्र गुजर के विशिष्ट आतिथ्य एवम प्राचार्य सुशील शर्मा की अध्यक्षता में गरिमामय आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्राओं ने सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया एवम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र गुजर ने शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे व्यक्तित्व के निर्माता हैं,शिक्षक हमारी जिज्ञासा और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं,।
प्राचार्य सुशील शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक होना केवल एक पेशा नहीं है यह एक मिशन है,प्रतिबद्धता है, खोज की संघर्ष की अविराम यात्रा है।
इस अवसर पर मालती मेहरा,अल्पना नाहर,डॉक्टर मंजुला शर्मा,निर्मला पाराशर,कपिल मालवीय, पवन सोनी,ज्योत्सना दुबे,संगीता त्रिवेदी,कल्पना शर्मा,ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला।
विद्यालय की ओर से प्राचार्य सुशील शर्मा ने एसडीएम मैडम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। छात्राओं ने सभी शिक्षकों को नारियल पेन और डायरी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवम छात्राओं ने इस गरिमामय आयोजन में भाग लिया,कार्यक्रम के पश्चात छात्राओं को उपहार स्वरूप टाफी दी गईं