शिक्षक पर हुए हमले के विरोध मे शिक्षकों ने दिया ज्ञापन
गाडरवारा। क्षेत्र के चावरपाठा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पदम (केसली ) की शासकीय प्राथमिक शाला मे पदस्थ शिक्षक सतीश रिछारिया पर एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से किये गए जानलेवा हमले से शिक्षकों मे रोष व्याप्त हे। बीते शनिवार को शिक्षकों ने स्थानीय तहसील कार्यालय पहुँचकर जिले के कलेक्टर एवं एसपी के नाम तहसीलदार प्रियंका नेताम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ,मप्र शिक्षक संघ,शिक्षक संदर्भ समूह, पुरानी पेंशन बहाली संघ, प्रांतीय शिक्षक संघ, पीएमयुएम सहित अनेक संघो से जुड़े शिक्षक उपस्थित रहे ।