सांगई में शिक्षको ने बताया हाथ धुलाई का महत्तव
अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर हुआ आयोजन
गाडरवारा। आज क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक सुरेश चौहान ने छात्र छात्राओ को हाथ धुलाई का महत्त्व बताते हुए हाथ धोने के तरीके बताए एवं कहा कि हाथों को सही तरीके से साबुन द्वारा धोने से ही गंदगी साफ होती है। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने भी बारी बारी से साबुन द्वारा धोये। इस अवसर पर प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, मधुसूदन पटैल, विवेक नाईक, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर, लता कहार आदि उपस्थित रहे।