27.2 C
Bhopal
September 14, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

करेली में नेमा महिला मंडल द्वारा तीज उत्सव आयोजन संपन्न

भागीरथ तिवारी करेली 

करेली में नेमा महिला मंडल द्वारा तीज उत्सव आयोजन संपन्न

करेली।देवाधिदेव महादेव के पवित्र एवं पावन श्रावण मास में करेली नेमा समाज के मातृशक्ति संगठन..नेमा महिला मंडल के द्वारा हरियाली तीज के पावन पर्व पर सामाजिक भवन “निमीधाम” में भव्य तीज उत्सव का आयोजन किया गया..जिसमें समाज की सभी मातृशक्तियों ने हरित श्रंगार एवं परिधान में आयोजन में उपस्थित होकर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देकर..भक्ति भाव से देवाधिदेव महादेव की वंदना की..आयोजित कार्यक्रम में नेमा महिला मंडल अध्यक्ष- सविता नेमा, सचिव- पूनम नेमा, उपाध्यक्ष- सीमा भौंरिया, श्वेता नेमा, अभिलाषा नेमा द्वारा सरप्राइज क्विज गेम्स खिलाये गये एवं सभी विजेता को गिफ्ट बांटे गये..साँस्कृतिक एवं धार्मिक विविध गतिविधियों में उपस्थित मातृशक्तियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता प्रदान की ! हरित श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – पूनम नेमा , बेस्ट क्रिएटिविटी में शिल्पा नेमा को ईनाम दिया गया…शिवा नेमा, रश्मि नेमा, आरती नेमा, मीनू नेमा, पूजा नेमा, सीमा नेमा ने सरप्राइज क्विज में इनाम जीते ..कार्यक्रम में सामाजिक मातृशक्तियों की संख्या 60 रही..आयोजन उपरांत नेमा महिला संगठन के द्वारा.. समस्त मातृशक्तियों को कार्यक्रम में सहभागिता एवं सहयोग प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार जताया एवं आगे भी विविध धार्मिक, सामाजिक, साँस्कृतिक पर्व पर सहयोग एवं उपस्थिति की अपेक्षा की ।

Aditi News

Related posts