नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन थाना तेन्दूखेडा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के कारोबारी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, एक मोटर साईकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्त में।
उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के ब्यापार, अबैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।
थाना तेन्दूखेडा अंतर्गत 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, एक मोटर साईकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्त में :– थाना तेन्दूखेडा पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी सोनू पिता बाबूलाल गौड उम्र 24 साल एवं सचिन पिता रामचंद्र गौड उम्र 23 साल दोनो निवासी ग्राम इमलिया के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा एवं एक मोटर साईकिल जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 391/2024 धारा 8, 20 (बी) (ii) एनडीपीएस एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
मुख्य भूमिका :-उक्त कार्यवाही में अनु. अधिकारी पुलिस, तेन्दूखेडा, श्री मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेन्दूखेडा निरीक्षक बलवीर सिंह चौधरी, उनि संजय सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक मनोज लोधी, प्रधान आरक्षक उमेश पटेल, आरक्षक अवधेश, आरक्षक नारायण, आरक्षक कर्मवीर सिंह की मुख्य भूमिका रही है।