24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

दुकान के दरवाजे का कुंदा एवं सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी पकड़े गये, चुराया हुआ ड्रोन कैमरा, वीडियो कैमरा, एलईडी लाईट, सोने, चांदी के जेवर कीमती लगभग 3 लाख रूपये के जप्त

दुकान के दरवाजे का कुंदा एवं सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी पकड़े गये, चुराया हुआ ड्रोन कैमरा, वीडियो कैमरा, एलईडी लाईट, सोने, चांदी के जेवर कीमती लगभग 3 लाख रूपये के जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

1-करन बेन पिता पप्पू बेन उम्र 18 वर्ष निवासी बेन मोहल्ला रामपुर थाना गोरखपुर

2-राहुल केवट उर्फ बकरा पिता अनिल केवट उम्र 20 वर्ष निवासी माण्डवा रामपुर गोरखपुर

3- अजय पटेल पिता प्रदीप पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी टेण्डर 1 माण्डवा रामपुर गोरखपुर

4-ध्रुव घसिया पिता कृष्णा घसिया उम्र 18 वर्ष निवासी सामुदायिक भवन के सामने टेण्डर रामपुर गोरखपुर

 

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित टीम द्वारा दुकान एवं सूने मकान का ताला तोडकर ड्रोन कैमरा, वीडियो कैमरा, एलईडी लाईट, सोने, चांदी के जेवर कीमती लगभग 3 लाख रूपये के जप्त किये गये है।

 

घटना क्रमांक 1- थाना गोरखपुर में दिनंाक 19-5-24 कोे मुकेश अहिरवार उम्र 29 वर्ष निवासी नई बस्ती ग्वारीधाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चौधरी रामपुर में अपने पुराने मकान पर एम एस वीडियो मिक्सिंग की दुकान खोले हुये हैं जिसमें एलबम डिजाईनिंग वीडियो मिक्सिंग, फोटोग्राफी का काम होता है रोजाना की तरह वह दिनंाक 18-5-24 की रात लगभग 11‘-45 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था दिनंाक 19-5-24 की सुवह लगभग 10 बजे अपनी दुकान पर आया देखा कि उसके के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था दरवाजा अधखुला था अंदर जाकर देखा मकान का सामान बिखरा पड़ा था देखा एक कैमरा फोटो, एक ड्रोन कैमरा, एक एंडी लाईट, गायब थे आलमारी का लाकर भी टूटा था जिसमें सोने की चैन, अंगूठी, कुछ दस्तावेज तथा कुछ नगदी चांदी के 2 सिक्के रखे हुये थे नहीं थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 410/24 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

घटना क्रमांक 2- इसी प्रकार दिनांक 24-5-24 की रात श्रीमती सोनम चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 18-5-24 की शाम लगभग 5 बजे अपने मायके नयागांव चली गई थी रात मायके में थी । दिनंाक 19-5-24 की सुवह लगभग 9 बजे वापस अपने घर आई देखी उसके घर का ताला टूटा था अंदर जाकर देखी घर में सामान बिखरा पड़ा था आलमारी का ताला टूटा था दरवाजा खुला था आलमारी के लाकर में रखे एक जोड़ी झुमकी एक मंगलसूत्र, कुल कीमती लगभग 95 हजार के कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 426/24 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

दिनॉक 24-5-24 को विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि रामपुर आजाद चौक में 2 लडके ड्रेान कैमरा, वीडियोग्राफी कैमरा, एलईडी लाईट आदि बेचने की फिराक मे खडे हैं, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ 2 युवक खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा दोनो ने पूछताछ पर अपनेे नाम करन बेन एवं राहुल केवट बताये दोनों से सघन पूछताछ करने पर दोनों ने अपने साथी अजय पटेल एंव घु्रव घसिया के साथ मिलकर उपरोक्त दोनों चोरी करना एवं चोरी का सामान आपस मे बांटकर अपने अपने घरों में रखना बताये। अजय पटेल एवंए धुव्र घसिया को भी अभिरक्षा में लिया गया।

चारों आरोपियों की निशदेही पर अपराध क्रमंाक 410/24 धारा 457, 380 भादवि मे मुकेश अहिरवार के घर से से चुराया हुआ एक ड्रेान कैमरा, वीडियोग्राफी कैमरा, वीडियोग्राफी एलईडी लाईट, सोेने की 1 चेन, 1 अंगूठी, चांदी के 2 सिक्के एवं नगदी 1 हजार रूपये तथा अपराध क्रमंाक 426/24 धारा 457, 380 भादवि में सोनम चौधरी के घर से चुराया हुआ सोने का मंगलसूत्र एवं 1 जोडी झुमकी कुल कीमति लगभग 3 लाख रूपये के जप्त करते हुये चारों आरोपियो को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियेां को पकडने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक रमेश तिवारी, प्रधान आरक्षक रविन्द्र नेगी, मोहन बरकडे, उमाशंकर मिसारे, तथा क्राईम ब्रांच सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, मोहल्ला इस्माईल, आरक्षक प्रमोद सोनी, रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts