जमीन विवाद के चलते सगे भाई की हत्या करने वाला आरोपी 48 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
दिनांक 14.05.25 की रात करीबन 11.00 बजे थाना करेली में रिपोर्ट प्राप्त हुयी कि रेवानगर निवासी धांधु ठाकुर तथा विनोद ठाकुर का आपस मे झगडा हुआ और विनोद ने धांधु ठाकुर की गर्दन में कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी गयी है। रिपोर्ट पर आरोपी विनोद ठाकुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 430/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण का आरोपी विनोद ठाकुर घटना के उपरान्त फरार हो गया था जिसकी पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से जानकारी एकत्रित की गयी जिस पर जानकारी मिली कि आरोपी रेवानगर के जंगल में छिपा हुआ है जो भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जप्त किया गया है एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका – हत्या के आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी, करेली, निरीक्षक, प्रियंका केवट, उनि विजय धुर्वे, उनि रामरतन सोनी, उनि अनिल सिंह, सउनि शिशुपाल चौधरी, सउनि संतलाल मरकाम, सउनि नरेश आरसे, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक सुदीप बागरी, आरक्षक दिनेश केवट, आरक्षक सचिन लोधी, सैनिक रियाज की मुख्य भूमिका रही है।