तिलवारा अतंर्गत ग्राम घुंसोर से डी.जी.ट्रेक मशीन चोरी करने वाला वं चुराई हुई डी.जी.ट्रेक मशीन खरीदने वाला आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई डी.जी.ट्रेक मशीन कीमती 5 लाख रूपये की जप्त
थाना तिलवारा अप.क्र.396/24 धारा- 303(2) बी.एन.एस.
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
(1) भावेश शाह पिता स्व.सुरेश शाह निवासी अहिंसा चौक थाना विजयनगर
(2) जित्तू उर्फ जितेन्द्र लोधी पिता मुन्ना लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम किंदरोहा थाना पथरिया जिला दमोह
*जप्ती -* एक डी.जी. ट्रेक मशीन कीमती लगभग 5 पांच लाख रुपये
*घटना विवरण-* थाना तिलवारा में दिनंाक 27-10-24 को विजय पटैल उम्र 50 वर्ष निवासी खमरिया थाना बैकुण्ठपुर जिला रीवा वर्तमान पता ग्राम डगडगा हिनौता तिलवारा ने लिखित शिकायत की थी कि वह गुरूकृपा इंटरप्राईजेस कम्पनी में सुपर वाईजर के पद पर कार्यरत है दिनंाक 26-9-24 की 3 बजे कम्पनी का जमीन के अंदर केवल डालने का काम देवजी नेत्रालय के पास चरगवां रोड़ ग्राम घुंसौर थाना तिलवारा में चल रहा था जिसमे उसके साथ 4 कर्मचारी काम कर रहे थे , काम में उपयोग मे लाई जा रही मशीने रोड़ के किनारे ही रख कर सभी लोग काम बंद करके चाय पीने लगे, तभी सड़क के किनारे से पाईप लाइन चैक करने वाली डीजी ट्रेक मशीन अज्ञात चोर चुरा ले गये। अब तक पतासाजी करते रहे, कुछ पता नहीं चला। लिखित शिकायत पर अपराध क्रमांक 396/24 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम के द्वारा दौरान विवेचना के रास्ते मे लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये संदेही भावेश शाह उम्र 49 वर्ष निवासी अहिंसा चौक थाना विजयनगर को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ करने पर भावेश शाह द्वारा उक्त मशीन विशाल चौधरी व उसके साथी द्वारा चोरी करवाना एवं चोरी की हुई मशीन को दमोह निवासी जितेन्द्र सिहं लोधी को 1 लाख 77 हजार रुपये में बेच देना बताया। सरगर्मी से तलाश करते हुये जितेन्द्र लोधी अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपी जितेन्द्र की निशादेही पर चुराई हुई ट्रेक मशीन कीमती 5 लाख रूप्ये की दमोह जिले के किंदरोहा गावं से जप्त की गई। आऱोपी भावेश शाह व जितेन्द्र लोधी को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया है। आरोपी विशाल एवं उसके साथी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* ट्रेेक मशीन चुराने वाले आरोपी एवं चुराई हुई मशीन खरीदने वाले आरोपी के गिरफ्तार कर चुराई हुई ट्रेक मशीन जप्त करने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री बृजेश मिश्रा, उप-निरीक्षक अभिषेक कैथवास, प्रधान आरक्षक राजेश धुर्वे, जयशंकर चौहान, आरक्षक पिंटू कुमार की सराहनीय भूमिका रही।