कम्यूटर दुकान सें डेढ़ लाख रूपये नगदी रूपये चुराने वाला आरोपी साथियों सहित गिरफ्तार, चुराये हुये नगदी रूपयों में से 1 लाख 18 हजार रूपये जप्त
चोरी करने वाले आरोपी की फोटो के फ्लैक्स गुमशुदा के नाम से लार्डंगंज क्षेत्र मे लगाये गये थे जगह-जगह
थाना लार्डगंज में दिनंाक 2-1-24 को सूर्य नारायण मिश्रा उम्र 42 वर्ष निवासी लालमाटी सिद्धबाबा रोड़ थाना घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आशीष कम्प्यूटर में काम करता है आशीष कम्प्यूटर आशीष अहिरवार की दुकान है दिनांक 1-1-25 के रात लगभग 10 बजे से आज सुवह लगभग 11-30 बजे के बीच वह और राज अहिरवार ने रात्रि लगभग 10 बजे दुकान को ताला लगाकर घर चले गये थे सुवह लगभग 11 बजे आकर देखा एल ड्राप कटा हुआ था ताला लगा हुआ था दरवाजा खोलकर देखा पूरा सामान फैला हुआ था, ड्राज खुले हुये थे कागज बिखरे हुये थे अंदर वाले ड्राज में रखे नगद लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये एवं एक सेमसंग कम्पनी का मोबाइल गायब था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुय आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गनिर्देशन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर की दुकान में लगे सीसीटीव्ही के फुटेज में एक व्यक्ति चोरी करते दिखा जिसके फ्लैक्स गुमशुदा की तलाश के नाम से बनवाये गये एवं सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने का उल्लेख किया गया, एवं जगह-जगह लगवाये गये। एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त व्यक्ति का नाम मनीष यादव है जो कि कंचनपुर मे रहता है। कंचनपुर में पतासाजी की गयी तो परिवार वालो ं ने बताया कि घर पर बहुत कम आता जाता है 3 दिन पहले आया था।
सरगर्मी से तलाश कर मनीष यादव उम्र 29 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो मोनू राजपूत एवं सरजू दुबे के साथ मिलकर डेढ लाख रूपये की चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि चोरी करते समय दोनो साथी नीचे बाहर खडे होकर कोई आ तो नहीं रहा है इस पर नजर रखे हुये थे। आरोपी साथी मोनू राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी साई नगर गोरखपुर एवं सरजू दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी माण्डवा बस्ती गोरखपुर को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये रूपयों में से नगद 1 लाख 18 हजार रूपये जप्त करते हुये तीनों का प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका:- कम्प्यूटर की दुकान से नगदी रूपये चुराने वाले आरोपी को साथियों सहित पकडने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे के दिशा निर्देश पर चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीश झारिया, सहायक उप निरीक्षक दानी सिंह नरते, प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे, आरक्षक आशुतोष, सौरभ लोहार, सिद्धार्थ दुबे, सचिन जैन, सैनिक सौरभ शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।