थाना घमापुर अंतर्गत सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
चुराई हुई सोने की बाली एवं इलेक्ट्रानिक सामान कीमती 1 लाख 15 हजार रूपये का जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री सुनील नेमा के मार्ग दर्शन में थाना घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान के नेतत्व में थाना घमापुर की गठित टीम द्वारा सूने मकान का ताला तोडकर इलेक्ट्रानिक सामान एवं जेवर चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुराया हुआ 1 लाख 15 हजार रूपये कीमती सोने की बाली एवं इलेक्ट्रानिक सामान जप्त किये गये है।
*घटना विवरणः-* थाना घमापुर में दिनांक 17-12-24 को श्रीमती चित्रा सोनाने उम्र 36 वर्ष निवासी पंचशील स्कूल चांदमारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पति दीपक सोनाने का स्वास्थ्य अधिक खराब होने से अपने घर में ताला लगाकर दिनंाक 12-11-24 को शाम लगभग 4 बजे अपने बच्चों के साथ पति को दिखाने एम्स अस्पताल गयी थी पति को भर्ती कराई जहां दिनांक 17-12-24 को उसके पति की मृत्यु हो गयी । दिनांक 20-11-24 को सुवह लगभग 8 बजे उसके घर के पीछे रहने वाली कंचन रैकवार ने उसे फोन पर बताया कि तुम्हारे घर के दरवाजे का ताला टूटा है लगाता है चोरी हो गयी वह दिनांक 22-11-24 को अपना घर देखने आई तो उसने देखा घर के दरवाजे का ताला और आलमारी के लॉकर का ताला टूटा था उसके घर से क्राउन कम्पनी की टीव्ही, लियोन कम्पनी का लेपटाप, फिजुकुरा कम्पनी की केबल फाईबर मशीन एवं आलमारी में रखी सोने की बचकानी बाली तथा 10 हजार रूपये नगद गायब थे कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर जेवर एवं नगदी रूपये तथा इलेक्ट्रानिक सामान चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट अपराध क्रमांक 772/24 पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान तलाश पतासाजी के संदेहियो एवं क्षेत्र के निगरानी बदमाशो से लगातार पूछताछ की गयी तथा मुखबिरांे को लगाया गया।
दिनांक 15.06.25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की शुक्ला होटल चाँदमारी निवासी सुदर्शन शिवलानी कुछ इलेक्टानिक सामान बेचने की फिराक में है जो सम्भवतः चोरी का है। सूचना पर शुक्ला होटल के पास घेराबंदी कर दबिश देते हुये सुदर्शन शिवलानी उम्र 29 वर्ष निवासी शुक्ला होटल चाँदमारी घमापुर को अभिरक्षा मे लेकर थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो सुदर्शन शिवलानी ने चांदमारी पंचशील स्कूल के पास स्थित सूने मकान का ताला तोडकर इलेक्ट्रानिक सामान एवं एक सोने की बाली तथा नगदी रूपये चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराया हुआ सामान जीआरपी के खण्डरनुमा क्वाटर में छिपाकर रखना एवं चुराये हुये नगदी रूपये खर्च कर देना बताया। आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई टीव्ही, लैपटैप, फाईबर केवल मशीन, सोने की एक जोडी बचकानी बाली कीमती 1 लाख 15 हजार रूपये की जप्त करते हुये आरोपी सुदर्शन शिवलानी पिता सुरेश शिवलानी उम्र 29 वर्ष निवासी शुक्ला होटल चाँदमारी घमापुर को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध पूर्व से मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के 7 प्रकरण पंजीबद्ध है।*
*उल्लेखनीय भूमिकाः* – सूने मकान का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर त्रिपाठी, बलराम पांडे, आरक्षक विजय सिंह, कृष्ण तिवारी, सूरज मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।