22.7 C
Bhopal
January 24, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

वन परीक्षेत्र शाहनगर की कुनिया बीट में पदस्थ बीट गार्ड कर रहा मजदूरों का शोषण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

रिपोर्टर कविता पांडे 

वन परीक्षेत्र शाहनगर की कुनिया बीट में पदस्थ बीट गार्ड कर रहा मजदूरों का शोषण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

पन्ना जिले के वन परिक्षेत्र शाहनगर अंतर्गत आने वाली वन बीट अंतर्गत चल रहा कैंपा योजना के अंतर्गत प्लांटेशन का कार्य जिसमें खखरी निर्माण और वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खुदाई के कार्य चल रहे हैं जिसमें बीट में पदस्थ वनकर्मी के द्वारा इस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है कि कार्यक्षेत्र से 20 से40 किलोमीटर की दूरी से मजदूरों को लाकर कम मजदूरी से कार्य कराया जा रहा है जिसमें नाबालिक भी कार्य करते देखे गए हैं इतना ही नहीं जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए मजदूरों को कार्य देने के लिए योजनाएं संचालित की जाती है लेकिन बीट गार्ड अनिल पटेल के द्वारा किस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है कि देखें गड्ढे खुदाई एवं खखरी लगाने का कार्य भी मजदूरों को ठेका देकर कराया जा रहा है इस संबंध में जब बीट गार्ड अनिल पटेल से बात की गई उन्होंने अशोक नहीं शब्दों में बात करते हुए फोन को रख दिया आखिर इस तरह भ्रष्टाचार चरम सीमा पर कब तक चलेगा यह होगी कुछ कार्रवाई ।

Aditi News

Related posts