रिपोर्टर कविता पांडे
वन परीक्षेत्र शाहनगर की कुनिया बीट में पदस्थ बीट गार्ड कर रहा मजदूरों का शोषण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
पन्ना जिले के वन परिक्षेत्र शाहनगर अंतर्गत आने वाली वन बीट अंतर्गत चल रहा कैंपा योजना के अंतर्गत प्लांटेशन का कार्य जिसमें खखरी निर्माण और वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खुदाई के कार्य चल रहे हैं जिसमें बीट में पदस्थ वनकर्मी के द्वारा इस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है कि कार्यक्षेत्र से 20 से40 किलोमीटर की दूरी से मजदूरों को लाकर कम मजदूरी से कार्य कराया जा रहा है जिसमें नाबालिक भी कार्य करते देखे गए हैं इतना ही नहीं जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए मजदूरों को कार्य देने के लिए योजनाएं संचालित की जाती है लेकिन बीट गार्ड अनिल पटेल के द्वारा किस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है कि देखें गड्ढे खुदाई एवं खखरी लगाने का कार्य भी मजदूरों को ठेका देकर कराया जा रहा है इस संबंध में जब बीट गार्ड अनिल पटेल से बात की गई उन्होंने अशोक नहीं शब्दों में बात करते हुए फोन को रख दिया आखिर इस तरह भ्रष्टाचार चरम सीमा पर कब तक चलेगा यह होगी कुछ कार्रवाई ।