ब्राह्मण रेजीमेंट सेमिनार फिर हाल स्थगित किया जाता है अगली तारीख की घोषणा शीघ्र की जायेगी
भोपाल। सर्व ब्राह्मण युवा समिति रोजगार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा जी का असमय निधन हो गया है मिश्रा जी बहुत ही सक्रिय लगनशील सकारात्मक हमेशा कुछ नया करने की सोच रखते थे। भगवान से प्रार्थना है मिश्रा जी को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और परिवार को विषम परिस्थिति को सहन करने की क्षमता प्रदान करें । उपरोक्त दुखद समाचार के कारण ब्राह्मण रेजीमेंट सेमिनार फिर हाल स्थगित किया जाता है अगली तारीख की घोषणा शीघ्र की जायेगी।
“हरि ॐ शांति शांति शांति”