32.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर क्षेत्र पर चलने वाली बसों को चेक कर की गयी चलानी कार्रवाई की गई एवं बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वालों के काटे गये चालान।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली,स्टेशनगंज एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही, नरसिंहपुर क्षेत्र पर चलने वाली बसों को चेक कर की गयी चलानी कार्रवाई की गई एवं बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने वालों के काटे गये चालान।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुये विभिन्न क्षेत्रों में चलाने वाली बसों को चैक किया गया एवं अनियमित्त पाये जाने पर उनके विरूद्ध चलानी कार्यवाही भी की गयी है।

आज थाना कोतवाली, स्टेशनगंज पुलिस एवं आरटीओ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नरसिंहपुर क्षेत्र पर चलने वाली बसों को चेक किया गया एवं चलानी कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान बसों को चेक किया गया जिसमें ड्राइवर बिना वर्दी के तो वाहन नही चला रहे, गाड़ी में किराया सूची भी लगी हुई नहीं थी ना ही सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशामक यंत्र एवं फर्स्ट एड बॉक्स भी नही लगा हुआ था। यात्रियों से बस कंडक्टर द्वारा अधिक किराया वसूली भी की गई थी जिसे यात्रियों को अधिक किराया वापस कराया गया एवं ड्राइवर एवं कंडक्टर को बसों में किराया सूची लगाए जाने हेतु एवं अधिक किराया वसूल न करने हेतु हिदायत दी गई।

समस्त कार्यवाही के दौरान 45300 रूपये से अधिक का समन शुल्क मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत वसूल किया गया।

उपरोक्त समस्त कार्यवाही में अनु. अधिकारी (पुलिस),नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी, आरटीओ श्री जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी कोवातली श्री गौरव चाटे, थाना प्रभारी स्टेशनगंज, श्री सहदेवराम साहू के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही की गयी।

Aditi News

Related posts