करेली वार्ड पार्षद के द्वारा दी गई शिकायत पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं
अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप को नियम विरुद्ध कार्य करने को प्रोत्साहित करते हैं
जिला ब्यूरो भागीरथ तिवारी
करेली 11 मार्च महेंद्र सिंह किलेदार वार्ड की पार्षद संगीता शर्मा पूर्व जल सभापति नगर पालिका परिषद करेली ने तहसीलदार करेली निर्मल पटले के द्वारा कलेक्टर महोदया नरसिंहपुर एवं टी आई सुभाष चंद्र बघेल नगर निरीक्षक करेली को लिखित शिकायत पत्र का ज्ञापन दिया। जिसमें पार्षद संगीता शर्मा द्वारा कहा गया कि सोमवारा बाजार पानी की टंकी के भूमि पूजन में गई थी। मेरे पति भी मेरे साथ थे। अध्यक्ष पुत्र संदीप ममार द्वारा टाइंटबाजी की गई उसके बाद मेरे साथ अभद्रता की गई। नगर पालिका के कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार बहुत कम आती है। हमेशा नगर पालिका में एवं नगर पालिका के समस्त कार्यक्रमों में पुत्र संदीप ममार का आना-जाना रहता है। अध्यक्ष पुत्र संदीप ममार के अभद्र व्यवहार के कारण मुझे कार्यक्रम में आने-जाने में भय बना रहेगा। मैंने इसकी शिकायत सी एम ओ श्रीकांत पाटर करेली को लिखित शिकायत पत्र के माध्यम से की है। जिसमें सीएमओ श्रीकांत पाटर द्वारा न.पा.अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार के पुत्र संदीप ममार का आना-जाना बंद नहीं कर पा रहे हैं । इसके पहले सीएमओ सुश्री पूजा बुनकर थी। जिन्होंने अध्यक्ष पुत्र संदीप ममार का नगर पालिका में आना-जाना पूर्णता बंद कर दिया था। मैने रोड एवं नालियों अन्य कार्यों की भ्रष्टाचार की शिकायत करती हूं। तो सिर्फ अध्यक्ष पुत्र संदीप ममार को दिक्कत होती है। दिनांक 12 03 2025 दोपहर 2:00 बजे नगर पालिका परिषद की बैठक है जिसमें मुझे सीएमओ का आमंत्रण पत्र आया है। बैठक में जाने में मुझे अध्यक्ष पुत्र के कारण भय लग रहा है। इस संबंध में दिनांक 05 03 2025 को मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव को स्वयं उपस्थित होकर आवेदन दे दिया था। मुझे वार्ड वासियों के कार्य हेतु कभी भी नगर पालिका कार्यालय आना जाना पड़ता है। अब वर्तमान में मुझे अध्यक्ष पुत्र की हरकतों के कारण भय बना रहता है। आपसे विनम्र अनुरोध है। कि अध्यक्षा श्रीमती सुशीला ममार जी के पुत्र संदीप ममार का करेली नगर पालिका के अंदर के कार्यक्रम एवं नगर पालिका के बाहर के कार्यक्रमों में आना-जाना पूर्णता बंद हो या फिर मुझे नगर पालिका कार्यालय में सुरक्षा प्रदान की जाए। नगर पालिका के सभी कार्यों में अध्यक्ष पुत्र का आना-जाना संवैधानिक नहीं है। कार्यक्रम में स्वयं अध्यक्षा श्रीमती सुशीला ममार जी स्वयं आए।