27.2 C
Bhopal
September 14, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिकहैल्थ

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार,कलेक्टर ने नागरिकों से अपने घरों, संस्थाओं एवं कार्यालयों में तिरंगा फहराने की अपील की,पारंपरिक कारीगरों और हस्तशिल्पियों को मिले प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ- कलेक्टर,गाडरवारा में रोगी कल्याण समिति की बैठक

जिले में हर घर तिरंगा अभियान का चढ़ा रंग

कलेक्टर ने नागरिकों से अपने घरों, संस्थाओं एवं कार्यालयों में तिरंगा फहराने की अपील की

9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा यह अभियान

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाये जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने एवं उसके क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।

12 अगस्त को विशाल तिरंगा रैली का होगा आयोजन

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में किया जयेगा। इसके तहत सुबह 8 बजे स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विशाला तिरंगा रैली निकाली जायेगी। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान की शपथ का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जायेगी।

1. सभी जनपदों, ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों के वार्डों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

2. तिरंगा यात्रायें, तिरंगा रैली, तिरंगा मेला, तिरंगा संगीत कार्यक्रम, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा कैनवास सहित अन्य गतिविधियों का होगा आयोजन।

3. जिला प्रमुख अधिकारियों द्वारा कैलेंडर तैयार किया जायेगा। जिसमें उनके विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का उल्लेख है।

4. इन गतिविधियों की जानकारी पूर्व से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया पर प्रसारित की जायेगी।

5. नगरीय निकायों में कचरा संग्रहण के लिए चलाये जाने वाले सफाई वाहनों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति के गीत भी बजाये जायेंगे।

6. जिला प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर एवं जिला प्रशासन की वेबसाइट पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जायेगा।

7. जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करने के लिए नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज क्रय करने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा।

8. जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

9. युवाओं, एनसीसी, एनएसएस, जनअभियान परिषद के माध्यम से जनसहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।

इन निर्देशों के परिपालन में जिले के शासकीय विभागों के अधिकारियों- कर्मचारियों और स्कूली विद्यार्थियों ने शुक्रवार को तिरंगा रैली निकाली और देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाये। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद पंचायत गोटेगांव से झोतेश्वर तक तिरंगा रैली निकाली गई। इसके अलावा जनपद पंचायत साइंखेड़ा स्टाफ द्वारा रैली निकाली गई। इसी तरह एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया, माध्यमिक शाला हिनौतिया, शासकीय प्राथमिक शाला रहली, प्राथमिक शाला भवन मैनावारी सहित विभिन्न शासकीय स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत बच्चों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर पैदल रैली निकाली।

सेल्फ़ी लेकर करें अपलोड

अभियान में सहभागिता के लिए नागरिक अपने घरों में शान से तिरंगा फहराकर सेल्फ़ी https://harghartiranga.com/ पर अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें ऑनलाइन सहभागिता सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो जायेगा।

जिले की सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू एवं मलेरिया की निःशुल्क जांच

नरसिंहपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर डॉ एपी सिंह ने बताया कि ज़िले की समस्त प्राथमिक, सामुदायिक, उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं सिविल अस्पताल में मलेरिया और डेंगू की निःशुल्क जाँच आरडीटी किट एवं हब एण्ड स्पोक मॉडल द्वारा की जा रही है। उन्होंने सभी जिले के नागरिकों से कहा कि वे बुख़ार से पीड़ित व्यक्ति अपनी मलेरिया व डेंगू की जाँच अवश्य करायें। जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शीघ्र ही निकटतम शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से परामर्श लें।

पारंपरिक कारीगरों और हस्तशिल्पियों को मिले प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ- कलेक्टर

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित

नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन एवं उसकी प्रगति के संबंध में बैठक ली।उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों की सहायता के लिये लागू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जिले में नगरीय निकायों और जनपद एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित कर अधिक से अधिक शिल्पकारों और कारीगरों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, श्री अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद पटेल, श्री राजीव ठाकुर, श्री राव संदीप सिंह, पीओ डूडा सहित समिति के अन्य सदस्य और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि लाभार्थियों का नामांकन पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर आधार- आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से किया जाएगा। लाभार्थियों के नामांकन के बाद तीन चरणों में सत्यापन किया जाएगा। पहला चरण ग्राम पंचायत/यूएलबी स्तर पर सत्यापन, दूसरा चरण जिला कार्यान्वयन समिति द्वारा जांच और सिफारिश तथा तीसरा चरण स्क्रीनिंग समिति द्वारा अनुमोदन शामिल होगा।आईटीआई प्राचार्य श्री आर एस पाराशर ने बताया कि ज़िले में अब तक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में लगभग 38,000 पंजीयन हुए हैं।कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस कार्य में प्रगति लाने के निर्देश बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।

योजना में शामिल व्यवसाय

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ 18 तरह के व्यवसायों में लगे कारीगर और शिल्पकार उठा सकते हैं। इन व्यवसायों में बढ़ई, नाव निर्माता, हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोडने वाला, मोची/जूता कारीगरों, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाडू निर्माता/कयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे कारीगरी और शिल्पकारों को शामिल किया गया है। योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को मिलने वाला लाभ-पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ प्रदान करने की एक व्यवस्था बनाई गई है।

स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने नवाचारों को बढ़ावा दें-मंत्री श्री सिंह

गाडरवारा में रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिये निर्देश

मंत्री श्री सिंह ने जनरेटर एवं बोरवेल के लिये दी स्वीकृति

 

नरसिंहपुर।सिविल अस्पताल गाडरवारा में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराना हमारी ज़िम्मेदारी है। स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर को व्यवस्थित कर उसे सुचारू रूप से बनायें रखने एवं मरीज़ों के समुचित इलाज की व्यवस्था रखने के निर्देश परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने अपने गाडरवारा प्रवास के दौरान सिविल अस्पताल में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में दिए।बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा,एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे,सीएमएचओ डॉ एपी सिंह,सीएमओ श्री वैभव देशमुख सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में एजेंडावार विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर क्षमता एवं नियमानुसार स्टाफ रख सकते हैं। चिकित्सालय में आवश्यकतानुसार डॉक्टर्स एवं स्टाफ के लिए प्रतिवेदन बनाकर अनुमोदन दिया गया। उन्होंने विधायक निधि से ट्यूबवेल के लिए दो लाख रुपये एवं अस्पताल में विद्युत व्यवस्था हेतु जनरेटर के लिए 13 लाख रुपये देने की स्वीकृति भी प्रदान की।

चर्चा के दौरान ओपीडी पर्ची 10 रुपये प्रति व्यक्ति करने पर सहमति हुई। यहाँ संचालित दुकानों का अनुबंध कराया जाये और मासिक किराया 5 हजार रुपये एवं डायलिसिस कराने आये मरीजों से 500 रुपये लिया जाये।

दानदाताओं द्वारा भी सहयोग आवश्यक

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मरीज़ों को गुणवत्तापूर्ण सुविधा देने के लिए समाजसेवियों,जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना होगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनके द्वारा अस्पताल को प्रतिवर्ष एक लाख रुपये की राशि भी प्रदान की जायेगी।

बैठक में अस्पताल में बने प्रायवेट एसी वार्ड कक्ष का चार्ज 800 रुपये और एसी रहित कक्ष का चार्ज 400 रुपये करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में नॉन एसी कक्ष का किराया 500 रुपये निर्धारित था। बैठक में ब्लड बैंक उन्नयन के लिए भी अनुमोदन किया गया।

अस्पताल में अतिक्रमण को हटाने के के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि अस्पताल का व्यवस्थित मुख्य द्वार बनवाने के लिए चर्चा उपरांत प्लान तैयार किया जावेगा।

बैठक में मंत्री श्री सिंह ने अस्पताल उन्नयन के लिए प्रोपोजल तैयार कर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के लायसेंस की कार्यवाही भी प्रक्रियारत होने की जानकारी दी गई।

सिविल अस्पताल में किया पौधरोपण

बैठक के पूर्व मंत्री श्री सिंह ने सिविल अस्पताल गाडरवारा परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। उन्होंने यहां आम का पौधा रोपकर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंत्री श्री सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने और अभियान को सफल बनाने की अपील की।

Aditi News

Related posts