आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल जी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाना सुनिश्चित किया गया था ,उक्त कार्यक्रम के तहत बालाघाट जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं एवं बाबा साहब के सिद्धांतों को समझने , व मानने वाले सभी इष्ट मित्र के साथ अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण कर मिठाई वितरित कर नारों के साथ धूम धाम से मनाया गया। जिसमे आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव जायसवाल जिला सचिव रजनीश नायडू , जिला उपाध्यक्ष शादिक कुरैशी,जिला कार्यालय प्रभारी अनिल ब्रह्मए ,पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश बघेल महिला विंग जिला उपाध्यक्ष श्रीमति प्रीति ब्रम्हए, मनोज पमनानी ,संतोष अहिगारे भरवेली प्रभारी,श्रीमती अहिगारे, वारासिवनी प्रमुख भीमसेन ठाकरे,शंभू लांजीवार, ज्ञानेश राणा ,मनोज चौहान,ओम प्रकाश जायसवाल, अधिवक्ता अंकित जैतवार नागेन्द्र कुमार पवार, रूपलाल कुतराहे सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता, समर्थक बड़ी संख्या में सम्मिलित हो डॉ भीमराव अंबेडकर जी को मल्यार्पण कर जोरशोर से उत्सव मनाया एक दूसरे को बाबा साहब की जयंती पर बधाई दी।