27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
क्राइमदेश

गाडरवारा तहसील में दबंगो के हौसले बुलंद,अमृत सरोवर तालाब को दबंगों ने पहुंचाया रातों-रात नुकसान

रिपोर्टर लीलाधर लोधी 

गाडरवारा तहसील में दबंगो के हौसले बुलंद,अमृत सरोवर तालाब को दबंगों ने पहुंचाया रातों-रात नुकसान

नरसिंहपुर । जिला कलेक्टर मैडम जी सख्त करें करवाई दबंग के हौसले बुलंद जनपद पंचायत चीचली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलेरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम बेल खेड़ी में‌ बनाए गए अमृत सरोवर तालाब को दबंगों ने रातों-रात पहुंचा नुकसान करीब 1 एकड़ जगह पर चलाई ट्रैक्टर पिलाओ चला कर पिचिंग की गए कई पत्थरों को निकाल दिया गया।

कलेक्टर नरसिंहपुर एसडीएम गाडरवारा दोषियों पर  कार्रवाई करे दोषियों पर तुरंत की जाए सख्त कार्रवाई । पूर्व में कलेक्टर  रिजु बाफना जी द्वारा भी किया गया था अमृतसर तालाब का दौरा पूर्व तहसीलदार निर्मल पटले द्वारा अमृत सरोवर की जगह खाली कराई गई थी और तालाब बनवाया गया था ।लेकिन अब फिर दबंग के हौसले बुलंद है रातों-रात अमृत सरोवर तालाब को नुकसान पहुंचाया गया है और ट्रैक्टर चलाया गया है राजस्व विभाग के अधिकारी गाडरवारा दे ध्यान पंचायत की लापरवाही के कारण दबंग के हौसले बुलंद पंचायत द्वारा अगर समय पर इसकी तार फेंसिंग करवा दी गई होती तो आज दबंग अमृत सरोवर तालाव को नुकसान न पहुंचा पाते।

Aditi News

Related posts