रिपोर्टर, कविता पांडे, पन्ना
पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत नही रुक रहा चोरियों का दौर, पुलिस मामले दर्ज करने तक सीमित
पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ओर चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किसान बिहारी लाल पटेल पिता लखन लाल पटेल ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि वह एक किसान है तथा किसानी का कार्य करता है एवं परिवार समेत ग्राम हिनोता में रहता है। रविवार रात्रि चोरों ने उसके दुकान घर मे घुस कर लाखों के सेने चांदी समेत 70 हजार की नगदी पर कर दी। जिसमे सोने का बंद गले का हार बजन लगभग ढाई तोला, साड़ी हार वजन एक तोला, तीन सोने की अंगूठी वजन एक तोला, सोने की मनचली वजन लगभग आधा तोला, दो सोने की लॉकेट, चांदी का हाफ करधन वजन 250 ग्राम, बोरा गसी पायल, चांदी के चार चूड़ा, हाँथ पोश, दस तोला की पायल, कान के झाला, लगभग 7 ग्राम का, सोने का डोरा लगभग 7 ग्राम का जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई है। चोरी हुए गहनों की कीमत लाखों रुपये के ऊपर आंकी जा रही है। पुलिस ने इस संदर्भ में हालांकि पीड़ित किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला तो दर्ज कर लिया है परंतु थाना क्षेत्र के लोगों, दुकानदारों व स्थानीय निवासियों में पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है।
व्यापारियों व दुकानदारों का कहना है कि पुलिस हर बार चोरी की घटना के बाद केवल मामला दर्ज करने तक ही सीमित रहती है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की जांच आज तक आगे नहीं बढ़ पाई है जिस कारण अज्ञात चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं तथा उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पवई पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते पुलिस द्वारा किए जाने वाले सेवा, सुरक्षा व सहयोग के दावे हवा हो रहे हैं। पुलिस चैन की नींद सो रही है तथा लोगों को सुरक्षा व सहयोग प्रदान करने के नाम पर केवल मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली जाती है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि पवई थाने में कार्यरत पुलिस कर्मी सायं होते ही अपने बगलों और किराये से लिये हुए घरों में चले जाते हैं तथा रात के समय कस्बे की एवं थाना क्षेत्र की सुरक्षा रामभरोसे ही रहती है। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोर गिरोह कस्बे और गांवों में सक्रिय है तथा बेखैफ आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। लोगों व दुकानदारों का कहना कि देखना दिलचस्प होगा पवई पुलिस कब तक अज्ञात चोर गिरोह का सुराग लगाकर की गई सभी चोरियां बरामद कर करवाई कर सख्ती से निपटती है या नही ?