27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
देशधर्म

नर्मदा तट चिनकी पर भूमि पूजन युग चेतना केंद्र का शिलान्यास हुआ 

नर्मदा तट चिनकी पर भूमि पूजन युग चेतना केंद्र का शिलान्यास हुआ 

शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित गायत्री परिवार उपजोन जबलपुर के नरसिंहपुर प्रखंड में नर्मदा तट चिनकी में श्रीराम आरण्यक का कार्य विगत 2018 से प्रारम्भ किया गया है इसके 8 प्रकल्पों के प्रथम चरण में यहाँ 3000 से अधिक सघन वृक्षारोपण कर उनको संरक्षित करने का कार्य किया गया है आगे परम पूज्य गुरुदेव द्वारा रचित महापुरुषों की जीवनी, गायत्री मंत्र साधना एवं यज्ञ विज्ञान आदि जीवन उपयोगी आर्ष वांग्मय युग साहित्य का स्वाध्याय केंद्र की स्थापना के लिये पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से भूमि पूजन का कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव के आध्यात्मिक जन्म दिवस बसंत पर्व पर पूरे जिले से पहुंचे गायत्री परिजनों द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से रखा गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान.श्री धर्मेन्‍द्र सिंह लोधी जी,संस्‍क़ति,पर्यटन,धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व विभाग राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) म.प्र.एवं विशिष्ट मान.श्री राम सनेही पाठक जिला भा.ज.पा.अध्यक्ष रहे l कार्यक्रम के संयोजक श्री थम्मन शर्मा आचार्य प्रमुख ट्रस्टी गा.परि नरसिंहपुर भी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts