22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

होली पर्व पर नगर बरेली में सजेगी कवियों की महफिल जिसमें मुख्य अतिथि रहेंगे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

  • नगर बरेली में, होली पर्व पर सजेगी कवियों की महफिल

kamarrana

देवरी /बरेली – होली की हुडदंग कवियों के संग हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर बरेली में रविवार को रामलीला प्रांगण में आयोजित होगा कवि सम्मेलन।

पिछले कई वर्षों से बरेली नगर की समाजिक संस्था निराला साहित्य जन कल्याण समिति कवि सम्मेलन पर्यावरण, सहित सामाजिक जन कल्याण के लिए जानी जाती है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के जाने-माने गीत, गजल , ओज हास्य के कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेगे।

कवि सम्मेलन मैं  राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित होंगे, साथ ही समिति द्वारा मंत्री माननीय नरेंद्र शिवाजी पटेल का सम्मान भी किया जाएगा ।
आमंत्रित कवि सुमित मिश्रा, अनिल चौबे, दिनेश देशी घी, सुमित्रा सरल, सपना सोनी, महेंद्र मधुर, उन्नती भारद्वाज, हीरामणि वैष्णव सहित नगर के कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेगे।निराला समिति के अध्यक्ष साहब सिंह धाकड़, संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बिदुआ, अवध नारायण सक्सेना, राजेन्द्र शिवजी पटेल,भगवानदास राठी, कवि देवी जैन, प्रेमनारायण साहू, निखिल खरे, गोपाल बासल, सईद पठान, महेन्द्र भावसार, जेएस ठाकुर, किशोर श्रीवास्तव, राजेन्द्र चौधरी, अनूप जैन, नरेश जैन, प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे

Aditi News

Related posts