दिव्य संतो के सानिध्य में मध्यप्रदेश का गोकुल बन गया है विश्व का गो अभयारण्य – डॉक्टर मोहन यादव,मुख्यमंत्री
सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित “गोवंश रक्षा वर्ष” के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 351 वें दिवस पर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि मध्यप्रदेश के गौसेवक मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव ने विश्व के इस प्रथम गो अभयारण्य में अपना 61 वा जन्मदिवस मनाकर एक मिशाल कायम की है और इससे प्रदेश में गो संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा कि एक प्रदेश का मुखिया भगवती गोमाता की पूजन एवं यज्ञ करके गो शाला में अपना जन्मदिवस मना रहें है इससे सनातन परम्परा को बल मिला है ।
अपने 61 वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहां कि मुझे आज बड़ी खुशी हो रहीं है कि मैं 6700 गोमाता के बीच अपना जन्मदिवस मना रहा हूं और इसके लिए श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा महाराज जी एवं स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती के साथ साथ में अहमदाबाद के गो भक्त चिमन भाई अग्रवाल एवं उनके परिवार एवं साथियों का आभार जताता हूं कि उन्होंने मध्यप्रदेश शासन द्वारा मनाएं जा रहें गोवंश रक्षा वर्ष में अपनी द्रव्याहुति देकर मध्यप्रदेश में एक वर्ष के महामहोत्सव का मुख्य यजमान बनकर भगवती गोमाता का बड़ा कार्य किया है साथ ही मुख्यमंत्री ने गो अभयारण्य की जगह अन्य नाम रखने की बात कहकर कहा कि यह तो पूज्य संतो के सानिध्य में मध्यप्रदेश का गोकुल बन गया है ओर यहां साक्षात भगवान कृष्ण स्वयं विराजित है इसलिए यह विश्व का एक गोकुल तीर्थ के रुप में स्थापित होगा ।
मुख्यमंत्री महोदय ने गो अभयारण्य में चार वृहद गो प्रसादम गृह का लोकार्पण करके ,विभिन्न संस्थाओं की स्टॉल का अवलोकन कर सजीवनी लाइफ संस्था के माध्यम से गो अभयारण्य को हरा भरा करने के क्रम में 1008 आंवलकी उपवन में आंवला वृक्ष का पौधारोपण किया उसके बाद मंच पर विराजित ग्वाल संत पूज्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती का आशीर्वाद लेकर अपने जन्मदिवस पर यज्ञ एवं गोव्रती केक एवं सिंघाड़े के आटे एवं राजगिरा के गोमाता के घी से बने फलाहारी लड्डू से अपना तुलादान करवाकर दीप प्रज्वलन कर अपना जन्म दिवस मनाया उसके बाद एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के मुख्य यजमान चिमन भाई अग्रवाल एवं उनके साथ पधारे राधेश्याम जोशी ने मुख्यमंत्री महोदय को भगवान राधा कृष्ण भगवान की सुन्दर मूर्ति भेट की और मुख्यमंत्री महोदय ने महामहोत्सव के मुख्य यजमान चिमन भाई अग्रवाल का स्वागत कर उन्हें भगवान तिरुपति बालाजी का स्मृति चिन्ह भेंट किया साथ ही मुख्यमंत्री महोदय ने एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के संयोजक मनीष गुप्ता का सम्मान करते हुए यदुवंश कुल के भगवान कृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया और श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथ सिंह , कार्यपालन अधिकारी आलोक सिंहल ,क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्मदत्त पुरोहित मुख्यमंत्री महोदय का स्वागत किया ।
अपने स्वागत भाषण में कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथ सिंह राजपुरोहित ने गोभक्त मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव के दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने के लिए भगवती गोमाता से प्रार्थना की साथ मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट हुए कहां कि मुख्यमंत्री जी ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सभी गौशालाओं में 40 रुपए प्रति गोवंश देकर पूरे देश के लिए गो संरक्षण के लिए मिशाल कायम की है ।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा एवं मध्यप्रदेश शासन के सामंजस्य से संचालित गो अभयारण्य ने विश्वपटल पर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
मुख्यमंत्री महोदय ने विभिन्न विकास कार्यों के साथ गो अभयारण्य में कुंडालियां परियोजना से जल लाने की घोषणा के साथ गो अभयारण्य में ग्वालों के बालकों के लिए निःशुल्क कामधेनु गुरुकुलम एवं ग्वाल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया साथ ही प्रबंध न्यासी अम्बालाल सुथार द्वारा लिखित *गौसेवक प्रशिक्षण माला* पुस्तक का विमोचन किया ।
एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के प्रमुख कार्यकर्ता लाल सिंह सालरिया, नाथु सिंह सालरिया,कालुसिंह सालरिया, नारायणसिंह पटपड़ा, कैलाषसिंह जीरापुर, कालुसिंह लोधाखेडी,विक्रमसिंह जमुनिया, नारायणसिंह टिपुखेडा, राजेन्द्र शर्मा आगर,कैलाश माहेष्वरी आगर, द्वारका लड्डा सुसनेर, मोहन राठौर सुसनेर, प्रदीप बजाज सुसनेर, प्रदीप सोनी सुसनेर,अभिशेक शर्मा सुसनेर, विक्रमसिंह सरखेडी, लालसिंह खेड़ी, वेद्य हरिष स्वामी पिडावा, घनश्याम राठौर सोयत, विजय चौधरी सोयत,दीपसिंह राठौर पीपलोन, श्यामसिंह निमोड,रामप्रसाद दांगी निम्बाहेडा आदि एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष ओम मालवीय सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने 61 किग्रा की बड़ी माला से 61 वें जन्मदिवस पर स्वागत किया ।
151 वें दिवस पर भानपुरा पीठ के युवाचार्य वरुर्णेंद्र तीर्थ जी महाराज के सानिध्य सहित मध्यप्रदेश शासन के श्री लखन पटेल पशुपालन विभाग ,(राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) एवं श्री गीतम जी टेंटवाल , तकनीकी शिक्षा मंत्री (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) एवं आगर, सुसनेर,जीरापुर एवं सुवासरा विधायक सहित महामहोत्सव के मुख्य यजमानचिमन भाई अग्रवाल,राधेश्याम जोशी,समीर गुप्ता,अहमदाबाद कोलकाता से सत्यनारायण राठी,श्रीमती इंद्रमणी राठी एवं सजीवन लाइफ से नीतू बेन राजकोट एवं श्री गोधाम महातीर्थ के कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथ सिंह,CEO,प्रबंध न्यासी अंबालाल सुथार, आलोक सिंहल,क्षत्रिय निदेशक ब्रह्मदत्त व्यास आदि अतिथि उपस्थित रहें
351 वे दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान एवं मध्यप्रदेश से एक वर्षीय गोकृपा कथा के 349 वें दिवस पर चुनरी यात्रा राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के गोभक्त परिवार ने सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।