22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देशव्यापार समाचारसामाजिक

कलेक्टर के निर्देश, मंडी में नियमित रूप से डाक के माध्यम से हो नीलामी, किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए 

कलेक्टर के निर्देश

➡️ मंडी में नियमित रूप से डाक के माध्यम से हो नीलामी 

➡️ किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुनव्वर खान ने देवरी कृषि उपज मंडी स्थित बैठक पक्ष में मंडी अधिकारी कर्मचारी ,किसान संगठन के पदाधिकारी एवं व्यापारियों की बैठक ली।

विगत दिवस कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए किसान भाइयों एवं वरिष्ठ सामाजिक जनों से सभी प्रशासनिक अधिकारी लगातार चर्चा करें इसी परिपेक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुनव्वर खान ने कहा कि मंडी में डाक सुचारू रूप से संचालित की जाए, किसान अपनी फसल मंडी में लेकर आए और सभी व्यापारी जिन्हें फसल क्रय करनी है वह मंडी में डाक के माध्यम से फसल की खरीदी करें। कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों के लिए रुकने की व्यवस्था, कैंटीन एवं पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था व्यवस्थित रूप से रहे। मंडी के सभी स्टाफ समय पर मंडी में उपस्थित हो, मंडी में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए ,सीसीटीवी कैमरे चालू रखें जाए। मंडी प्रांगण में यदि कोई वाहन अनावश्यक रूप से कई दिनों से रखा है तो उसे हटाया जाए। इस बीच व्यापारियों ने भी ई मंडी एप्स के माध्यम से आ रही समस्या को लेकर अपनी बात रखी। व्यापारियों का कहना है कि तौल पत्रक के माध्यम से भी हम किसान के घर जाकर फसल का क्रय कर लेते हैं और मंडी टैक्स भी चुका देते हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने सभी व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन के नियम अनुसार ई मंडी एप के माध्यम से व्यवस्थाएं चालू है। शासन की मंशा है कि किसान को उचित मूल्य प्राप्त हो। बैठक के दौरान किसान नेताओं ने अपनी समस्या सभी के सामने रखी। किसान नेता रघुराज सिंह तोमर का कहना है कि कृषि उपज मंडी प्रांगण में नियमित रूप से डाक हो, कोई भी व्यापारी अपनी दुकान से खरीदी ना करें,इससे किसान नुकसान होता है। मंडी सचिव रामचरण ठाकुर ने बताया कि व्यापारियों द्वारा विभिन्न किस्म की फसलों की खरीदी डाक नीलामी के माध्यम से मंडी प्रांगण में ही खरीदी जा रही है। वर्तमान में शासन के नियम अनुसार सागर संभाग की कुल 18 मंडियों को ई मंडी से जोड़ा गया है जिसमें देवरी मंडी भी सम्मिलित है। व्यापारियों द्वारा डाक नीलामी के माध्यम से किसानों की उपज को खरीदा जाता है जो कृषक की मंडी एप के माध्यम से घर से ही स्वयं गेट प्रवेश पर्ची जारी कर सकते हैं। प्रवेश पर्ची जारी कर किसान मंडी प्रांगण में डाक नीलामी में भाग लेते हैं और यदि प्रवेश पर्ची मंडी गेट पर जारी करना चाहते हैं तो मंडी गेट के प्रभारी द्वारा ऑनलाइन प्रवेश पर्ची जारी करने की सुविधा है। डाक नीलामी में उच्चतम बोली लगाने वाली फॉर्म को कृषक अपनी उपज विक्रय कर सकते हैं। साथ ही मंडी कर्मचारियों द्वारा पीओएस मशीन से ऑनलाइन अनुबंध जारी करने की सुविधा है। तौल कर्ता द्वारा ऑनलाइन तौल की जाती है साथ ही व्यापारियों द्वारा ऑनलाइन अनुबंध एवं भुगतान की कार्रवाई की जाती है। बैठक के दौरान किसान नेता रघुराज सिंह तोमर ,विजय राजपूत मंडी सचिव रामचरण ठाकुर ,हनीफ खान ,संतोष तिवारी, अभिलाष सोनी, चंद्रशेखर दिक्षित ,अजय बहादुर व्यापारी संघ से मनोहर लाल गुप्ता, जितेंद्र जैन, बबलू पांडे, बालचंद साहू , अन्नू पांडे चंदू पांडे आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts