27.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

तामिया ब्लाक के ग्राम चांवललपानी में रानी अबन्ती बाई दूधी बांध परियोजना के विरोध में महापंचायत ने महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

तामिया ब्लाक के ग्राम चावलपानी में रानी अबन्ती बाई दूधी बांध परियोजना के विरोध में महापंचायत ने महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा 

तामिया ब्लाक के ग्राम चावलपानी में रानी अबन्ती बाई दूधी बांध परियोजना के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे बांध प्रभावित डूब क्षेत्र के किसान भारी मात्रा में सम्मलित हुए इस महापंचायत में ग्राम नजरपुर कामठी, देहगॉव कला, ग्वारी, ङोलनी, जामगांव, भैंसा, मुकुंदा, चावलपानी, मानेगांव, बम्होरी खुर्द, खैरी रेंगढाना, खामंत्रा, रानी कछार, केओलारी, खापासानी, पौंडी, हरकपुरा, छिंदखेड़ा, झामर, बालगंज, पठाई, जमुनिया, टेकापार, महुलझिर, बंधी ढाना, भीमखेड़ी, देवखोह, आदि चावलपानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामो के किसान एकत्रित हुए! इस महापंचायत में किसानो ने बांध न बने इसके लिए महामहीम राज्यपाल महोदय जी के नाम ज्ञापन शौपा जिसमे दूधी नदी पर बेड़नी दहार में बनने वाले बांध के विरोध में महापंचात का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के किसान मौजूद रहे ।

Aditi News

Related posts