कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पशु कल्याण समिति एवं जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर।कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में जिला पशु कल्याण समिति एवं जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समन्वयक समिति की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर ने जिला पशु चिकित्सालय नरसिंहपुर में उपचार व जल आपूर्ति के लिए पशु कल्याण निधि से परिसर में ट्यूबबेल खनन कराने,एमव्हीयू वाहन का भार अधिक होने के कारण वाहन में विभिन्न प्रकार की समस्यायें उत्पन्न होने पर विचार कर आवश्यक कदम उठाने, जिला एमव्हीयू के कार्यालयीन उपयोग के लिए कम्प्यूटर व स्टेशनरी भी पशु कल्याण निधि से क्रय करने के निर्देश समिति के सचिव सह उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. असगर खान को दिये। इसके अलावा जिले की संस्थाओं में तरल नत्रजन व सीमन सप्लाय के लिए नवीन पिकप लोडिंग वाहन जिला पशु कल्याण निधि से क्रय करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने जिले की एमजीएसवाय गौशालाओं में क्षमता के अनुरूप एक सप्ताह में 100 पशु प्रति गौशाला में निराश्रित गौवंश विस्थापित करने के लिए जनपद सीईओ व नगरीय निकाय से समन्वय कर सभी पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले की 6 गौशालाओं के लंबित पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश भी बैठक में दिये। एमव्हीयू द्वारा निराश्रित पशुओं के उपचार की व्यवस्था तुरंत की जाये। कलेक्टर ने विकासखंड सांईखेड़ा में एमव्हीयू द्वारा कम केस अटेंड होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। पशु कल्याण की वर्तमान दरों के पुनिरीक्षित कर अनुमोदन दिया गया।
कलेक्टर ने एनआरएलएम की समूहों द्वारा चलाई जा रही गौशालाओं में गोबर के कंडे निर्माण, गौकाष्ट और वर्मीकम्पोस्ट आदि बनाये जाने की संभावनाओं पर कार्य करने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने अवगत कराया कि शीघ्र ही 8 गौशालाओं का भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। कलेक्टर ने सड़कों पर विचरण कर रही गौवंश को विस्थापित करने के निर्देश नगर पालिका, नगर पंचायत व नगर परिषदों को दिये। यह कार्य संबंधित ग्राम पंचायत की गौशालाओं को पूर्व में सूचित कर तदुपरांत किया जावे।
बैठक में पीओ मनरेगा, ईईपीएचई, सहायक संचालक कृषि, एनआरएलएम, सीएमओ नगर पालिका नरसिंहपुर और पशु चिकित्सक मौजूद थे।