22.7 C
Bhopal
January 24, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा में गन्ना किसानों की बैठक कल,1दिसंबर 2024, दिन रविवार को स्थान कृषि उपज मंडी में होगी 

गाडरवारा में गन्ना किसानों की बैठक कल,1दिसंबर 2024, दिन रविवार को स्थान कृषि उपज मंडी में होगी 

गाडरवारा।गन्ना उत्पादक किसान संघ जिला नरसिंहपुर से जगदीश पटेल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश में सर्वाधिक गन्ने का उत्पादन लगभग 65प्रतिशत से अधिक केवल नरसिंहपुर जिले में होता है यहां स्थित शुगर मिलें अधिकतम सर्व सुविधायुक्त है, बिजली उत्पादन, इथेनॉल से लेकर अन्य उत्पाद भी निर्माण कर रही हैं, मिल मालिकों द्वारा अधिक उत्पादन देने वाली गन्ने की प्रजातियों को नोटिस जारी कर यह उल्लेखित करते हुए बंद करवा दिया कि इस सीजन के बाद अगले सीजन यह प्रजाति नहीं ली जावेगी और कम उत्पादन क्षमता वाली अधिक सुगर रिकवरी वाली किस्में लगवा रही हैं और जिले में अन्य जिले ही नहीं अन्य प्रदेशों से अधिक रिकवरी होने के बाद भी किसानों को कम रेट देकर शोषण कर रही है।

जिले के समस्त गन्ना उत्पादक किसान भाइयों से अपील है जिले की प्रत्येक शुगर मिल से किसान भाई बैठक में किसानों को मिलो की व्यव्स्था एवं रेट को लेकर अपने सुझाव के साथ हिस्सेदारी करेंगे और संघर्ष कर एकजुटता से अपना हक हासिल करेंगे।

 

Aditi News

Related posts