समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष तपन भौमिक के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक
सलकनपुर-समपर्ण सेवा समिति एवं अखिल भारतीय गुरूभक्त मण्डल के तत्वाधान में दिनांक 15 नवंबर 2024 प्रातः 11 बजे रेवा सेवा सदन का उद्घाटन समारोह परम पूजनीय महा मण्डलेश्वर श्री 1008 महर्षि उत्तम स्वामी जी, महामण्डलेश्वर पूज्यनीया 1008 कंनकेश्वरी देवी, खोकरा हनुमान धाम, गुजरात एवं परम पूज्यनीय रामेश्वर दयाल(छोटे सरकार) धूनी वाले दादा जी सेवा संस्थान खेडीघाट बडवा के पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है
जिसमें मुख्य अतिथि मा. श्री सुरेश जी सोनी(अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), अध्यक्षता- मा. श्री सुधीर अग्रवाल जी (चेयरमैन- सागर ग्रुप भोपाल म. प्र.),
विशिष्ट अतिथि- मा. श्री रोहन मनिहार जी(प्रबंध संचालक- लक्ष्मी इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड भोपाल (मप्र.), अतिथि- मा. श्री राजेश भाटी जी (भूमिदाता भोपाल)
एवं कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह चौहान, अध्यक्ष तपन भौमिक एवं सहसंयोजक डाॅ पुष्पेन्द्र सिंह गौतम होगें
उपरोक्त विषयांतर्गत दिनांक 05 नवम्बर 2024 को महा मण्डलेश्वर श्री 1008 महर्षि उत्तम स्वामी जी के सलकनपुर आश्रम में तपन भौमिक जी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माँ नर्मदा सेवा समिति के अध्यक्ष भैया जी रावत की नरसिंहपुर से सदस्यीय टीम बैठक में सम्मिलित हुई।
बैठक का उद्देश्य समिति द्वारा माँ नर्मदा पद परिक्रमा वासियों हेतु बेहतर निशुल्क सुविधायें उपलब्ध कराना है जैसे
रेवा सेवा सदन में माँ नर्मदा पद परिक्रमा वासियों हेतु प्रातः काल चाय, अल्पाहार, भोजन एवं रात्रि भोजन आदि की समूचित व्यवस्था की गई है
माँ नर्मदा पद परिक्रमा वासियों हेतु आवास-निवास की समुचित व्यवस्था की गई है
आवश्यकतानुसार परिक्रमा वासियों को कंबल, गर्म कपड़े, धोती, साड़ी, पदवेश(जूते चप्पल), छाता एवं छड़ी आदि निशुल्क प्रदान किये जायेंगे।
परिक्रमा वासियों हेतु चिकित्सा की समुचित व्यवस्था जैसे चिकित्सक, दवा एवं रोगी वाहन पूरे समय निशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।
इस बैठक में नरसिंहपुर माँ नर्मदा समिति के अध्यक्ष भैया जी रावत, श्री श्वण जी पटेल बरेली गररवास, श्री प्रकाश जी यादव माँ नर्मदा समिति के सक्रिय सदस्य, श्री शंकर जी मामूलिया मुआर, श्री दिनेश जी पांडे झिकौली, श्री चंद्रभान खुर्सीपार, श्री बडे़ वीर पटेल बाडी, राजेन्द्र पटेल बरेली, अजयकांत पटेल बरेली व अन्य साथी उपस्थित हुए व साथ ही सभी नर्मदा भक्त जनों ने सलकनपुर माँ शक्ति पीठ के अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) से सौजन्य भेंट कर माँ शक्ति पीठ की पूजा अर्जन कर पुण्य लाभ कमाया।