28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
क्राइमदेश

विवाहिता को फ़ोन पर परेशान करने वाले मनचले का सास – बहू ने मिलकर आशिकी के भूत को उतारा,

हर दिन विवाहिता को करता था आई लव यू का मेसेज, बहू ने सास को बताया फिर कॉल करके बुलाया और सास बहू ने मिलकर आशिकी का भूत देखिए कैसे उतारा ।

UP में जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के वघौरा में एक विवाहिता को फ़ोन पर परेशान करने वाले मनचले का सास – बहू ने इलाज कर दिया।

एक तरफ़ा इश्क में युवक विवाहिता को लगातार परेशान करता था। नम्बर ब्लॉक् करने के बाद भी नए नम्बर से मैसेज व कॉल करता रहता था। बहू ने सास को बताया.. इसके बाद युवती ने युवक को मुलाक़ात का समय दे दिया। नियत समय पर आशिक मिज़ाज़ युवक आया तो सास बहू ने मिलकर आशिकी का भूत उतार दिया।

Aditi News

Related posts