रिपोर्टर अनिल जैन
बृक्षारोपण अग्नि पीड़ितों के नाम ,सिहोरा तहसील के ग्राम बंधा में अग्नि पीड़तों के नाम कटहल, जामुन, अमरुद आदि के फलदार वृक्ष रोपित किये गये
भारत कृषक समाज के वरिष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य, सेवा निब्रत्त मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक एवं प्रगति शील कृषक ग्राम भर्रा (झगरा) रामकिसन पटेल ने वृक्षारोपण हेतु ग्रामवासियों को वृक्ष प्रदान करते हुए कहा की खेती में जलवायु परिवर्तन व तापमान का अत्यधिक महत्व है। एक डिग्री तापमान बढ़ने से उत्पादन मे 10 से 15 प्रतिशत तक की गिरावट आ जाती है, इसे मेन्टेन करने व पर्यावरण को बचाने हेतु अधिक से अधिक बृक्ष लगाना आज की आवश्यकता है। …
ग्राम के वरिष्ठ कृषक मुकेश सिंह गौर के सानिध्य में आयोजित बृक्षारोपण कार्यक्रम में भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. के. के. अग्रवाल ने कहा की बृक्ष लगाने के साथ उसका बच्चों की तरह पोषण अत्यधिक जरूरी है, उन्होने ट्री गार्ड व साल भर तक देख रेख हेतु राशि प्रदान करते हुए वृक्षों की सुरक्षा का आश्वासन ग्राम वाशियों से प्राप्त किया।..
सुभाष चंद्रा एवं रूपेंद्र पटेल ने जानकारी दी की विगत अप्रेल माह मे बंधा गांव के सेकड़ो किसानों की गेहूँ की फसल जल कर नष्ट हो गई थी, कृषक समाज द्वारा इस गांव को बृक्षारोपण हेतु चुना गया, अब यह मुहीम जिले में बृहद पेमाने पर संचालित की जाएगी ।…
इस अवसर पर भारत कृषक समाज के प्रमोद मरवाहा, रामगोपाल पटेल, अनिल चिले, रामेश्वर अवस्थी तथा किसान सेवा सेना के जितेंद्र देसी, सुरेश कुर्मी, महेन्द्र कुर्मी, अंकित पटेल, राजेश पटेल,महेन्द्र पटेल आदि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण भाई तथा महिलाये तथा युवा किसान उपस्थित थे।