नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. ए.पी. सिंह, ने सांईखेडा एवं करेली में मासिक बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति कार्यों की समीक्षा।
नरसिंहपुर/संदीप राजपूत/विगत दिवस नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.पी. सिंह द्वारा ब्लॉक सांईखेडा एवं करेली की स्वास्थ्य संस्था का वाडों में पहुंचकर निरीक्षण किया एवं वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर संस्था में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया तत्पश्चात ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक में नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का स्वागत किया गया उसके पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.पी. सिंह द्वारा विभाग में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में संबंधित ब्लॉक के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बी.पी.एम., बी.सी.एम., बी.ई.ई तथा समस्त मैदानी स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। बैठक में संबंधित ब्लॉक के खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति का प्रस्तुतीकरण किया।
बैठक में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, प्रथम त्रैमास पंजीयन, अनमोल पोर्टल पर समग्र अपडेशन, गर्भवती महिलाओं की उपचार जांच, हाई रिस्क चिन्हांकन और महिलाओं में माडरेट व सीवियर एनीमिया की पहचान एवं उपचार की समीक्षा की गई। ब्लॉक में पूर्ण टीकाकरण और एमआर-1 व एमआर-2 के टीकाकरण की कम उपलब्धि पर ने कमजोर क्षेत्रों पर फोकस कर शतप्रतिशत टीकाकरण कराने पर जोर दिया। बैठक पोषण पुनर्वास केन्द्र, मलेरिया नियंत्रण, अंधत्व नियंत्रण के अंतर्गत मोतियाबिंद ऑपरेशन, कुष्ठ एवं क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं सभी कर्मचारियों को 07 दिवस में समस्त संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शतप्रतिशत प्रगति लाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के अंत में डॉ. ए.पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने कहा
कि शासन के निर्देशों के अनुरूप ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए संबंधित अमला आपसी समन्वय से पूरी गंभीरता और सक्रियता से कार्य करे। उन्होंने कहा कि मैदानी अमला सजग रहकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाएं एवं ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार फील्ड भ्रमण करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं के शतप्रतिशत लक्ष्य तय समय सीमा में पूर्ण किए जायें।