15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर,गरबा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन

गरबा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन

शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर कृपाली नृत्य एवं स्वर संस्थान तथा गजानन ग्रुप नरसिंहपुर द्वारा गरबा ईवनिंग 2024 के अंतर्गत विगत दिवस गरबा प्रतियोगिता का आयोजन होटल अतिथि मंडी रोड, नरसिंहपुर में किया गया। शक्ति आराधना के इस पर्व में प्रतिभागी कलाकारों ने गरबा नृत्य की कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन इंजी. रूद्रेश तिवारी, संरक्षक, आशादीप सांस्कृतिक सूत्र नरसिंहपुर के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या कोठारी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डाॅ. अशोक कुमार गर्ग, प्राचार्य, एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर, देवेन्द्र पाठक, राकेश यादव, कुशल लूनावत, श्रीमती सोनाली धोरेलिया, श्रीमती अर्चना राय, श्रीमती निशा सोनी, श्रीमती ज्योति चैहान, श्रीमती साधना जयसवाल, रीतेश राय, ठा. आकाश सिंह, मनोज दुबे एवं सुश्री शिखा पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। स्वागत भाषण रोटरी फीमेल विंग की ओर से श्रीमती तनुजा पालीवाल द्वारा दिया गया। उद्बोधन की श्रृखंला में मुख्य अतिथि इंजी. रूद्रेश तिवारी ने उक्त आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का उचित माध्यम है। कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती संध्या कोठारी ने सांस्कृतिक आयोजन की सराहना करते हुए आयोजन समिति की प्रशंसा की। गरबा नृत्य प्रतियोगिता में श्रीमती स्वाति जयसवाल, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती साधना राय, श्रीमती सविता अग्रवाल, श्रीमती ज्योत्सना राय की विशेष उपस्थिति रहीं। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत श्रीमती गीता वेदी, श्रीमती सुनीता राजपूत, श्रीमती वैशाली मानसाता, श्रीमती तनुजा पालीवाल, श्रीमती माधुरी पटवा एवं सुश्री स्मिता श्रीवास ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आराधना दुबे, श्रीमती सीमा दीक्षित तथा सुश्री अभिलाषा गौहर तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती ममता पाठक एवं रचित राजपूत द्वारा किया गया। गरबा प्रतियोगिताओं में जलगाॅव ज्वेलर्स नरसिंहपुर, रोटरी फीमेल विंग नरसिंहपुर तथा कृपाली नृत्य एवं स्वर संस्थान द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किये गये। श्रीमती सोनाली धोरेलिया द्वारा लकी ड्राॅ के माध्यम से उपस्थित जनसमूदाय को आकार्षक पुरस्कार प्रदान किये गये।

ये हुए पुरस्कृत – गरबा समूह नृत्य प्रतियोगिता में आध्यात्मिक वैज्ञानिक गु्रप को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10000 रूपये की नगद राशि एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। एलेवन ग्रुप को द्वितीय एवं एम.आई.एम.टी काॅलेज ग्रुप को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। युगल नृत्य अंतर्गत प्रियांशी एवं तेजस्वनी की टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रूपये की नगद राशि एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार शुचि एवं मान्या तथा तृतीय पुरस्कार अनाया एवं नित्या की टीम को प्रदान किया गया। एकल नृत्य के अंतर्गत शिवान्या कतिया को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3000 रूपये की नगद राशि एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया, शुचि श्रीवास्तव को द्वितीय तथा केरवी कतिया को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया

Aditi News

Related posts