पाक ज़िंदाबाद’ नारे लगाने वाले शख्स ने 21 बार दी तिरंगे को सलामी!
भोपाल में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले फैज़ल नामक शख्स ने हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को तिरंगे को 21 बार सलामी दी और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
दरअसल, हाईकोर्ट ने शख्स को केस खत्म होने तक माह में 2 दिन थाने जाकर तिरंगे को सलामी देने की शर्त पर ज़मानत दी थी।