20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
क्राइमदेश

सूने मकान का दरवाजा तोड़कर सोने चांदी के जेवर चुराने वाला गिरफ्तार, चुराये हुये 2 लाख रूपये कीमती सोने-चांदी के जेवर जप्त

सूने मकान का दरवाजा तोड़कर सोने चांदी के जेवर चुराने वाला गिरफ्तार, चुराये हुये 2 लाख रूपये कीमती सोने-चांदी के जेवर जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डेय, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की टीम लगायी गयी। गठित टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये 1 आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त किये गये है।

 

घटना विवरण – थाना गोरखपुर में दिनंाक 17-10-24 की रात्रि लगभग 3-15 बजे हेमंत कुमार अग्निहोत्री उम्र 69 वर्ष निवासी अशोक विहार कालोनी रामपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज रात घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ ग्रेनेड चौक गये थे घर पर कोई नहीं था घर का दरवाजा तोड़कर उसके घर के पीछे के कमरे में रखी आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, ईयर रिंग, अंगूठी, चांदी की पायल, ब्रेसलेट, बिछिया कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये संदेही दानागोदाम रामपुर के पास रहने वाले अमन बाल्मीक उम्र 26 वर्ष को पकडा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो अमन बाल्मीक ने घटना दिनॉक को चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये सोने के 2 मंगलसूत्र, 1 जोडी कान के झूले, 2 जोडी टाप्स, 1 अंगूठी चांदी की पायल, चेन, ब्रेसलेट, बिछिया आदि कीमती लगभग 2 लाख रूप्ये का जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गयी है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सूने मकान का दरवाजा तोडकर सोने चांदी के जेवर चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री प्रसन्न कुमार शर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, नरेन्द्र, भगवान पटेल, सुजीत एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts