क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन पुलिस की कार्यवाही
करोड़ो के धान घोटाले का फरार मुख्य आरोपी दिलीप किरार गिरफ्तार
थाना पाटन, कुण्डम, सिहोरा, मझगवॉ, मझोली, कटंगी, गोसलपुर, भेडाघाट, पनागर, बेलखेड़ा, बरेला, गोराबाजार में पंजीबद्ध धोखाधडी के प्रकरण मे फरार आरोपी फरार आरोपी दिलीप किरार पर की गिरफ्तारी पर है कुल 74 हजार रूपये ईनाम उद्घोषित
थाना पाटन में आपूर्ति नियंत्रक जबलपुर श्रीमति नुजहत बानो बकाई द्वारा लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें लेख है कि मध्यप्रदेश शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चावल वितरण हेतु किसानों से धान का उपार्जन किया जाता है। इस कार्य के लिए शासन द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सप्लाइज कारपोरेशन को उपार्जन एजेंसी नियुक्त किया गया है। उपार्जन एजेंसी द्वारा राइस मिलर से उपार्जित धान की मिलिंग करवाकर चावल तैयार करवाया जाता है और उक्त चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को वितरित किया जाता है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही का भुगतान एवं व्यय शासन द्वारा किया जाता है। धान का उठाव मिलर द्वारा किया जाता है और मिलर के मास्टर डेटा के आधार पर धान चालान में अंतिम रूप से ट्रक नंबर की प्रविष्टि होती है।
अतर जिला मिलिंग के लिए जबलपुर जिले में उपार्जित धान को, जबलपुर जिले के बाहर मिलर्स ने धान उठाने के बजाये स्थानीय दलालों को बेचने की शिकायत की जाच के लिए कलेक्टर जबलपुर द्वारा श्री नाथूराम गौड अपर कलेक्टर ग्रामीण जबलपुर, श्री ऋषभ जैन संयुक्त कलेक्टर जबलपुर, श्रीमती शिवाली सिंह संयुक्त कलेक्टर जबलपुर एवं श्री संजय खरे सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी का चार सदस्यीय जाँच दल का गठन किया गया।
जांच दल द्वारा दिनांक 02.12 2024 से दिनांक 23.01.2025 की अवधि में उपार्जित धान के अतर जिला परिवहन के संबंध में जाँच की गई।
जाच पर थाना पाटन क्षेत्र में स्थित सोसाइटी/उपार्जन केंद्र द्वारा अतर जिला मिलिंग के लिए धान परिवहन में की गई अफरातफरी के तदनुसार 21129 क्विटल धान (समर्थन मूल्य 4,85,96,700 रुपये) की धोखाधडी किया जाना प्रमाणित हुआ है।
प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मिलर्स, मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कारपोरेशन के कतिपय अधिकारी और कर्मचारी तथा सोसाइटी/उपार्जन केद के कतिपय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सगठित होकर तथा एक राय होकर, सुविचारित आपराधिक षड्यंत्र कर, शासकीय दस्तावेजों में कूट रचना एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर तथा कपटपूर्ण कार्य कर, विश्वासघात कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली हेतु उपार्जित धान को क्षति कारित कर शासन के साथ धोखाधड़ी और गबन का आपराधिक कृत्य कारित कर आवश्यनक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों का भी उल्लंघन करना पाए जाने से प्रथम दृष्टया आरोपीगण 1. दिलीप किरार प्रभारी जिला प्रबंधक एम.पी.एस.सी.एस.सी. कार्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर 2. सुनील प्रजापति ऑपरेटर एम.पी.एस.सी.एस.सी. कार्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर 3. बी. एस. मेहर प्रभारी इश्यु सेंटर, इश्यु सेंटर एम.पी.एस.सी.एस.सी. पाटन 4. विक्रम सिंह यादव कप्यूटर ऑपरेटर इश्यु सेंटर, इश्यु सेंटर एम.पी.एस.सी.एस.सी. पाटन 5. अनूप गोयल, प्रोपरायटर आनद एग्रो इंडस्ट्रीज मनेरी मडला 6. मनदीप सिंह, प्रोपराइटर गुरु नानक राइस मिल्स मनेरी मडला (राइस मिलर) 7. प्रतीक सक्सेना, प्रोपराइटर हरिमाया ग्रीन मिल राजगढ़, (राडस मिलर) 8. सजय जैन, प्रोपराइटर स्वास्तिक पोहा इडस्ट्रीज ग्वालियर (राइस मिलर) 9. राकेश गुप्ता प्रोपरायटर माधव एग्रो इंडस्ट्रीज मनेरी मडला 10. अनिल कुमार अवतानी प्रोपरायटर ज्ञत्क् इंडस्ट्रीज मनेरी मंडला 11. श्याम सुन्दर साहू प्रोपरायटर दुर्गा ड प्रोडक्ट मनेरी मडला 12. गन्धर्व सिह समितिं प्रबंधक, वृहत्ता सेवा सहकारी सस्था नुनसर केंद्र क्र. 1 उपार्जन केन्द्र व बृहत्ता सेवा सहकारी संस्था नुनसर केद क्र.3 13. पकज प्रधान कम्प्यूटर ऑपरेटर बृहता सेवा सहकारी संस्था नुनसर केंद 14. सतोप सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर, व्हता सेवा सहकारी सस्था नुनसर केंद्र 15. राज कुमार वाजपेयी, समिति प्रबंधक बृहता सेवा सहकारी संस्था पाटन केदक्र. 2 उपार्जन केद्र 16. शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, वृहत्ता सेवा सहकारी सस्था पाटन केंद्र क्र.2 17. राम स्वरूप रजक, समिति प्रबंधक सेवा सहकारी संस्था कटरा वेलखेड़ा केंद्र क्र. 1 उपार्जन केन्द्र , 18. सौरभ ठाकुर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेवा सहकारी सस्था कटरा बेलखेड़ा केंद क्र.1 के विरूद्ध धारा अपराध क्रमांक 116/25 61(2),338,336(3),340(2),318(4) 316(2),316(4) बी.एन.एस. 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सरगर्मी से तलाश करते हुये 3 आरोपी गंधर्व सिंह, पंकज प्रधान एवं सतोष कुमार शुक्ला को गिरफ्तार किया जा चुका है प्रकरण के शेष आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा 10,000-10,000/-(दस-दस हजार रूपये) ईनाम उद्घोषित करते हुये प्रकरण मे फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा तथा एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदयभान बागरी, के मार्गनिर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन की टीम गठित कर लगायी गयी।
दौरान विवेचना के विश्वसनीय मुखबिर से धोखाधडी के प्रकरण मे फरार आरोपी दिलीप किरार के छतरपुर में होने की जानकारी मिलने पर टीम द्वारा छत्तरपुर मे दबिश देते हुये आरोपी दिलीप किरार उम्र 62 वर्ष निवासी सराफा खटीक मोहल्ला कोतवाली को अभिरक्षा मे लेते हुये थाना पाटन लाया गया तथा मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पूछताछ हेतु मान्नीय न्यायालय से निवेदन कर पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है। शेष फरार आरोपियो की सरगमी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी दिलीप किरार के विरूद्ध थाना पाटन की तरह ही थाना कुण्डम, सिहोरा, मझगवॉ, मझोली, कटंगी, गोसलपुर, भेडाघाट, पनागर, बेलखेड़ा, बरेला, गोराबाजार में भी धोखाधडी के प्रकरण दर्ज है फरार आरोपी दिलीप किरार की गिरफ्तारी पर कुल 74 हजार रूपये ईनाम उद्घोषित है जिनमें भी आरोपी दिलीप किरार की गिरफ्तारी की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका – करोड़ो रूपयो का धान घोटाला करने वाले फरार उद्घोषित ईनामी आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी पाटन श्री गोपिन्द्र सिंह राजपूत एवं अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक आशुतोष बघेल, जयप्रकाश तथा सायबर सेल के सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक जितेन्द्र राउत, अरविंद सूर्यवंशी एवं चौकी प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक विपिन तिवारी,थाना पाटन के आरक्षक रूपेश की सराहनीय भूमिका रही।