28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

सिहोरा नवागत न्यायाधीश श्री एस.एस.झा जी का स्वागत एवं सिहोरा न्यायालय से झाबुआ के लिए स्थानान्तरित न्यायाधीश श्री सैफी दाऊदी जी का विदाई समारोह आयोजित

रिपोर्टर अनिल जैन 

सिहोरा नवागत न्यायाधीश श्री एस.एस.झा जी का स्वागत एवं सिहोरा न्यायालय से झाबुआ के लिए स्थानान्तरित न्यायाधीश श्री सैफी दाऊदी जी का विदाई समारोह आयोजित

सिहोरा में आज अधिवक्ता संघ के सभागार मे नवागत न्यायाधीश श्री एस.एस.झा जी का स्वागत एवं सिहोरा न्यायालय से झाबुआ के लिए स्थानान्तरित न्यायाधीश श्री सैफी दाऊदी जी का विदाई समारोह आयोजित किया जिसमे दोनो न्यायाधीश का पुषपहार से स्वागत अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविदीप सिंह बैस, उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा,सचिव आनन्दमणि त्रिपाठी,सहसचिव आशीष बयौहार ,ग्रंथालय आलोक बयौहार, कोषाध्यक्ष सुनील पटेल, कार्यकारिणी सदस्य आनन्द पटेल, अभय नारायण मिश्रा,उत्तम सोनी,साकेत पिण्डहा, रविशंकर पटेल एवं अधिवक्ता संघ के सबसे वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक खरे जी द्वारा किया गया साथ सभी अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts