कानपुर के कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नि एकता गुप्ता के क़त्ल का 4 माह बाद राज खुला, पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर को किया गिरफ्तार
कानपुर के कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नि एकता गुप्ता के क़त्ल का 4 माह बाद राज खुल गया। उसकी हत्या उसी के जिम ट्रैनर विमल ने की थी। रात के 1 बजे विमल ने सिविल लाइन स्थित ऑफिसर्स क्लब कम्पाउंड से एकता की जमीन में दफ़न लाश भी बरामद करा दी।
पुलिस ने बताया आख़िर क्यों की हत्या?
पुलिस ने हत्या के बारे में पूछताछ की। विमल ने बताया उसकी शादी तय हो गई थी। जिस पर उसकी दोस्त एकता ने आपत्ति जताई। इसी बात पर विवाद हो गया और उसने पंच से ताबड़तोड़ वार करके एकता की हत्या की और लाश को दफ़न कर दिया।