छात्राओ ने रंगोली बनाकर किया प्रतिभा का प्रदर्शन
शिक्षको ने छात्राओं को पुरुकार देकर बढ़ाया मनोबल
गत दिवस क्षेत्र के चांवरपाठा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोठिया के एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक विद्यालय में रांगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने सहभागिता करते हुए आकर्षक रांगोलीयां तैयार की। रंगोली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को शिक्षको ने उपहार देकर पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर शिक्षको खूबचन्द कोरी, वीरेंद्र शर्मा , कृष्णकांत मेहरा,अंकिता शर्मा ,रचना पचौरी सहित छात्राओं समीक्षा किरार, तुलसा किरार, गरिमा श्रीवास्तव, अनन्या पटेल , संध्या जाटव सहित अन्य उपस्थित रहे ।