ADITI NEWS
क्राइमदेश

साली चौका पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम सहावन में ग्राम वासियों ने छोटा हाथी वाहन को पकड़ा ।

रिपोर्टर राजेश लोधी 

साली चौका पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम सहावन में ग्राम वासियों ने छोटा हाथी वाहन को पकड़ा ।

जिसमें जिसमें करीब 6 पशु भैस भरे हुये अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए है ।

सवाल यह आता है कि आखिर कर इस वाहन मैं पशुओं को कहां  ले जा रहा था ।

कहीं ये सभी मूक पशुओं को कत्ल खाने तो नही ले जाया रहा था ।

सबसे बड़ा सवाल पुलिस प्रशासन से क्या पुलिस प्रशासन कुछ कार्रवाई करेगी या फ़िर इन अवैध पशुओं के परिवहन पर सिर्फ इति श्री कर कर छोड़ दिया जाएगा।

 

Aditi News

Related posts