रिपोर्टर राजेश लोधी
साली चौका पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम सहावन में ग्राम वासियों ने छोटा हाथी वाहन को पकड़ा ।
जिसमें जिसमें करीब 6 पशु भैस भरे हुये अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए है ।
सवाल यह आता है कि आखिर कर इस वाहन मैं पशुओं को कहां ले जा रहा था ।
कहीं ये सभी मूक पशुओं को कत्ल खाने तो नही ले जाया रहा था ।
सबसे बड़ा सवाल पुलिस प्रशासन से क्या पुलिस प्रशासन कुछ कार्रवाई करेगी या फ़िर इन अवैध पशुओं के परिवहन पर सिर्फ इति श्री कर कर छोड़ दिया जाएगा।